Friday, December 5, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयनोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट उद्घाटन की तिथि शीघ्र, तैयारियां हुई तेज

नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट उद्घाटन की तिथि शीघ्र, तैयारियां हुई तेज

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का पुनः जेवर आगमन जेवर क्षेत्र ही नहीं वरन् पूरे एनसीआर क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के उद्घाटन की तिथि शीघ्र घोषित होने जा रही है, जिसके मद्देनज़र पूरे क्षेत्र में अभूतपूर्व उत्साह व विकास का माहौल है।
नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह पिछले कई दिनों से गांव-गांव जाकर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। प्रधानमंत्री जी की प्रस्तावित ऐतिहासिक रैली को सफल बनाने हेतु जनजागरण चलाया ज रहा है। इस दौरान महिलाओं, युवाओं, किसानों, व्यापारियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों का सहयोग एवं उत्साह देखने योग्य है।
 

इसे भी पढ़ें: जमीन विवाद पर सरकारी सख्ती: विजय सिन्हा बोले, गलत कागजात पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून भी संभव

जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट केवल जेवर ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के आर्थिक और औद्योगिक भविष्य को नई शिखर तक ले जाएगा। एयरपोर्ट के आस-पास बनने वाली औद्योगिक इकाइयां, निवेश और बुनियादी सुविधाओं का लाभ क्षेत्र की जनता को प्रत्यक्ष रूप से मिलेगा।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के द्वारा जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह एयरपोर्ट उनके सपनों को साकार करने वाला होगा। महिलाओं ने इसे आत्मनिर्भरता और सुरक्षा के नए युग की शुरुआत बताया। वहीं युवाओं ने रोजगार के बढ़ते अवसरों को लेकर उत्साह व्यक्त किया।
 

इसे भी पढ़ें: Sansad Diary: प्रदूषण, रुपये की गिरावट, पान मसाला उपकर: संसद के चौथे दिन गरमागरम बहस

अंत में विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि यह अवसर केवल एयरपोर्ट के उद्घाटन का नहीं, बल्कि जेवर के उज्जवल भविष्य का उत्सव है। हम सब मिलकर प्रधानमंत्री जी का भव्य स्वागत करेंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments