रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने की अमेरिकी योजना के कुछ प्रस्ताव मॉस्को को अस्वीकार्य हैं।
उन्होंने बृहस्पतिवार की टिप्पणियों में संकेत दिया कि किसी भी समझौते पर पहुंचने में अभी काफी समय लगेगा।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस द्वारा यूक्रेन पर लगभग चार साल पहले शुरू किए गए बड़े हमले के बाद से युद्धविराम के लिए अब तक की सबसे बड़ी कूटनीतिक कोशिश शुरू की है। लेकिन यह प्रयास फिर से ऐसी मांगों में उलझ गया है जिनका समाधान मुश्किल है, जिसमें खासतौर पर यह मुद्दे हैं कि क्या यूक्रेन को अपनी जमीन रूस को देनी होगी और भविष्य में मॉस्को की किसी भी आक्रामक कार्रवाई से उसे कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: पुतिन-मोदी की ‘वन कार’ कूटनीति: पालम से पीएम आवास तक, भारत-रूस की गहरी दोस्ती का नया अध्याय
ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम उजागर नहीं किए जाने की शर्त पर बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ बृहस्पतिवार को मियामी में यूक्रेन के प्रमुख वार्ताकार रुस्तेम उमेरोव से मुलाकात करेंगे।
पुतिन ने कहा कि यूक्रेन से युद्ध समाप्त करने को लेकर अमेरिकी दूतों के साथ उनकी पांच घंटे की वार्ता ‘आवश्यक’ और ‘उपयोगी’ थी, लेकिन यह एक ‘‘कठिन कार्य’’ था, क्योंकि कुछ प्रस्ताव मॉस्को के लिए अस्वीकार्य थे।
इसे भी पढ़ें: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रूस के प्रथम उपप्रधानमंत्री से की मुलाकात, आपसी हित के मुद्दों पर हुई चर्चा
पुतिन ने बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली की यात्रा से पहले ‘इंडिया टुडे’ टीवी चैनल के साथ बातचीत की। रूसी समाचार एजेंसी ‘तास’ ने पुतिन के हवाले से कहा कि मंगलवार की वार्ता में दोनों पक्षों को अमेरिकी शांति प्रस्ताव के ‘‘प्रत्येक बिंदु पर विचार करना पड़ा, इसी कारण इसमें इतना लंबा समय लगा।’’
रूसी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘यह बातचीत बहुत आवश्यक थी और इसमें ठोस चर्चा की गई।’’
पुतिन ने कहा कि कुछ प्रावधानों पर मॉस्को चर्चा के लिए तैयार था, जबकि अन्य पर ‘‘हम सहमत नहीं हो सकते।’’
हालांकि, पुतिन ने यह विस्तार से बताने से इनकार कर दिया कि रूस क्या स्वीकार या अस्वीकार कर सकता है।

