हरियाणा में बृहस्पतिवार से शुरू होने जा रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
बैठक में हुड्डा ने आरोप लगाया कि भाजपा ने हरियाणा में ‘वोटों की चोरी’ करके सरकार बनाई है।
कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘इसे (सत्ता) हासिल करने के लिए उन्होंने चुनाव से पहले अवैध प्रलोभन देने और एक ही व्यक्ति के लिए कई वोट बनाने जैसे हथकंडों का सहारा लिया। इसलिए, सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा और उसके गलत कामों का सदन में पर्दाफाश किया जाएगा।

