लियोनेल मेस्सी के भारत दौरे के मुख्य आयोजक सताद्रू दत्ता ने पुलिस पूछताछ में इवेंट के खर्चों को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। दत्ता को इवेंट में हुई अव्यवस्था और तोड़फोड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था।
मेस्सी की फीस
सताद्रू दत्ता ने बताया कि इस दौरे के लिए फुटबॉल स्टार लियोनेल मेस्सी को ₹89 करोड़ दिए गए थे। इसके अलावा, भारत सरकार को टैक्स के रूप में ₹11 करोड़ का भुगतान किया गया।
इसे भी पढ़ें: RSS को भाजपा से जोड़कर समझना बड़ी गलती, Mohan Bhagwat ने ऐसा क्यों कहा?
फंडिंग का स्रोत
₹100 करोड़ के इस कुल खर्च का 30 प्रतिशत हिस्सा स्पॉन्सरशिप से जुटाया गया था, जबकि बाकी 30 प्रतिशत पैसा टिकटों की बिक्री से आया था।
इवेंट में क्यों मची भगदड़?
सॉल्ट लेक स्टेडियम में हजारों फैंस महंगे टिकट खरीदकर मेस्सी की एक झलक पाने आए थे। लेकिन मैदान पर भारी भीड़ और कुप्रबंधन के कारण मेस्सी दिखाई नहीं दिए, जिससे गुस्साए फैंस ने स्टेडियम में तोड़फोड़ कर दी।
इसे भी पढ़ें: असम में PM Modi ने किया फर्टिलाइजर प्लांट का शिलान्यास, कांग्रेस पर जमकर बरसे
एसआईटी कर रही जांच
पश्चिम बंगाल सरकार ने सीनियर आईपीएस अधिकारियों की एक एसआईटी बनाई है। यह टीम सुरक्षा में चूक, नियमों के उल्लंघन और इस पूरे हंगामे में आयोजकों की भूमिका की जांच कर रही है।

