Wednesday, December 24, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयBangladesh-India Relation | 'यूनुस भारत के साथ संबंध सुधारने के लिए काम...

Bangladesh-India Relation | ‘यूनुस भारत के साथ संबंध सुधारने के लिए काम कर रहे हैं’, तनावपूर्ण संबंधों के बीच बांग्लादेश के वित्त सलाहकार

बांग्लादेश के साथ पिछले काफी समय से रिश्ते काफी चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहे हैं। शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद से ही भारत के खिलाफ बांग्लादेश में माहौल बना हुआ है। मोहम्मद यूनुस सरकार बनने के दौरान हिंदुओं के खिलाफ हिंसा जारी रही है। लेकिन अब बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के वित्त सलाहकार सालेहुद्दीन अहमद ने मंगलवार को कहा कि मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने नयी दिल्ली के साथ तनावपूर्ण संबंधों को सुधारने के लिए कदम उठाए हैं और उनका प्रशासन आर्थिक हितों को ‘‘राजनीतिक बयानबाजी’’ से अलग रखते हुए भारत के साथ आर्थिक संबंध विकसित करने पर काम कर रहा है।

यूनुस भारत के साथ संबंध सुधारने पर काम कर रहे हैं: बांग्लादेश के वित्त सलाहकार

अहमद ने अपने कार्यालय में सरकार की खरीद संबंधी सलाहकार परिषद समिति की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुख्य सलाहकार भारत के साथ कूटनीतिक संबंध सुधारने पर काम कर रहे हैं और वह स्वयं भी इस विषय पर विभिन्न संबंधित पक्षों से बात कर रहे हैं।’’

जब उनसे पूछा गया कि क्या यूनुस ने भारत से सीधे बात की है तो अहमद ने कहा कि मुख्य सलाहकार ने ‘‘नहीं’’ की लेकिन उन्होंने इस मामले से जुड़े लोगों से बात की है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी व्यापार नीति राजनीतिक विचारों से संचालित नहीं होती। यदि भारत से चावल आयात करना वियतनाम या कहीं और से मंगाने की तुलना में सस्ता है तो आर्थिक रूप से यही तर्कसंगत है कि हम यह मुख्य खाद्यान्न भारत से खरीदें।’’
अहमद ने आशा जताई कि द्विपक्षीय संबंध और खराब नहीं होंगे।

इसे भी पढ़ें: ISRO ऐतिहासिक LVM3-M6 लॉन्च! एक रणनीतिक वैश्विक साझेदारी, यहां जानें मिशन की मुख्य बातें

अहमद ने कहा कि बांग्लादेश ने ‘‘अच्छे संबंध बनाने की दिशा में कदम उठाते हुए’’ भारत से 50,000 टन चावल खरीदने के एक प्रस्ताव को मंगलवार को मंजूरी दे दी।
उन्होंने कहा कि इस चावल का आयात बांग्लादेश के लिए लाभकारी होगा क्योंकि भारत के बजाय वियतनाम से चावल मंगाने पर प्रति किलोग्राम 10 बांग्लादेशी टका (0.082 अमेरिकी डॉलर) अधिक खर्च आएगा।

अहमद की टिप्पणियां ऐसे समय आई हैं जब कूटनीतिक विश्लेषकों ने कहा है कि भारत एवं बांग्लादेश के संबंध 1971 में पाकिस्तान से बांग्लादेश की स्वतंत्रता के बाद अपने सबसे निचले स्तर पर हैं। दोनों देशों ने एक-दूसरे के दूतों को तलब किया है तथा दोनों देशों की राजधानियों एवं अन्य स्थानों पर बांग्लादेशी और भारतीय मिशनों के सामने विरोध-प्रदर्शन हुए हैं।
इसके बावजूद सलाहकार ने कहा, ‘‘स्थिति इतनी बुरी अवस्था तक नहीं पहुंची है।’’

इसे भी पढ़ें: Patna में भाजपा कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन का किया गया स्वागत

अहमद ने कहा, ‘‘बाहर से देखने पर ऐसा लग सकता है कि बहुत कुछ हो रहा है… हालांकि, कुछ बयान ऐसे होते हैं जिन्हें रोकना कठिन होता है।’’
जब उनसे पूछा गया कि क्या ‘‘लोग या बाहरी ताकतें’’ भारत-विरोधी बयान दे रही हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘हम दोनों देशों के बीच कोई कड़वाहट नहीं चाहते। यदि बाहर से कोई समस्या भड़काने की कोशिश कर रहा है तो यह किसी भी देश के हित में नहीं है।’’
उन्होंने साथ ही कहा कि ये घटनाएं ‘‘राष्ट्रीय अभिव्यक्ति’’ का प्रतिनिधित्व नहीं करतीं बल्कि ये ‘‘बांग्लादेश के लिए जटिल परिस्थितियां’’ पैदा कर रही हैं।

हादी की हत्या और बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन

12 दिसंबर को ढाका के बिजोयनगर इलाके में कैंपेन के दौरान 32 साल के युवा नेता शरीफ उस्मान बिन हादी को अज्ञात हमलावरों ने सिर में गोली मार दी। बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट करके सिंगापुर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

हादी की मौत के बाद पूरे बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर अशांति फैल गई, कई इलाकों से हिंसा और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आईं। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, चट्टोग्राम में कथित तौर पर भारतीय असिस्टेंट हाई कमिश्नर के घर पर पत्थर फेंके गए।

अशांति के बीच, बांग्लादेशी मीडिया के कुछ हिस्सों ने ऐसे दावे फैलाए कि हादी का हमलावर भारत भाग गया होगा। इन बिना पुष्टि वाले दावों ने दोनों पड़ोसी देशों के बीच पहले से ही संवेदनशील संबंधों को और खराब कर दिया।

कुछ इलाकों में हिंसा ने सांप्रदायिक रूप भी ले लिया। मैमनसिंह में, दीपू चंद्र दास नाम के एक हिंदू व्यक्ति को ईशनिंदा के आरोपों पर भीड़ ने हमला करके मार डाला। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस घटना के सिलसिले में कम से कम 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

अल्पसंख्यक समुदायों पर हमलों से भारत में कड़ी प्रतिक्रिया हुई, जहां हिंसा की निंदा करते हुए और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किए गए। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments