Thursday, February 6, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयSchool Bomb Threat: इंदौर के दो बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने...

School Bomb Threat: इंदौर के दो बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, खाली करवाया गया कैंपस

एक चौंकाने वाली घटना में, दो निजी स्कूलों को मंगलवार को बम की धमकी मिली जिसके बाद छात्रों को स्कूल परिसर से बाहर निकाला गया। रिपोर्ट से पता चलता है कि धमकी ईमेल के जरिए मिली थी। इंदौर में बम की धमकी मिलने के बाद दो स्कूल आईपीएस और एनडीपीएस को बंद कर दिया गया है और स्कूल परिसर को खाली करा लिया गया है। स्कूल को बम की धमकी भरा मेल मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते और पुलिस ने इंदौर के न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल में चेकिंग की।
 

इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh : कुनो राष्ट्रीय उद्यान में मादा चीता वीरा ने दो शावकों को जन्म दिया

डीसीपी जोन 1 विनोद कुमार मीना ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि आईपीएस कॉलेज और न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल को मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। हमने छात्रों को बाहर निकाला और दोनों जगहों (आईपीएस कॉलेज और न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल) में चेकिंग की। चेकिंग के दौरान हमें कुछ नहीं मिला। एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। ईमेल की धमकी के बाद दोनों स्कूलों को बंद कर दिया गया है और छात्रों और कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया है, जबकि बम दस्ते मौके की तलाशी ले रहे हैं।
 

इसे भी पढ़ें: मप्र: धार जिले में पिकनिक पर गई छात्रा की झरने के पास संतुलन बिगड़ने से गिरकर मौत

इस घटना से पहले इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र में स्थित एक आईआईटी संस्थान को एक ईमेल मिला था जिसमें संस्थान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. दूसरी धमकी इंदौर एयरपोर्ट को उड़ाने की भी थी। 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments