Wednesday, February 5, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयDelhi Election| दिल्ली में मतदान जारी, वोट करने निकल रहे लोग, 700...

Delhi Election| दिल्ली में मतदान जारी, वोट करने निकल रहे लोग, 700 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा आज

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जोर शोर से किया जा रहा है। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान जारी है। दिल्ली में 1.56 करोड़ मतदाता मताधिकार का उपयोग कर रहे है। लगभग 700 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज होना है। इस मतदान के बाद नतीजे आठ फरवरी को निकलेंगे।
 
आम आदमी पार्टी तीसरी बार सत्ता हासिल करने के लिए जुट गई है। बीजेपी कांग्रेस दिल्ली पर कब्जा जमाने की कोशिश में है। बीजेपी बीते 25 वर्षों में दिल्ली पर कब्जा नहीं जमा सकी है। वहीं कांग्रेस पार्टी को बीते दो चुनाव में कोई सीट तक नहीं मिली है। बता दें कि दिल्ली में शुरुआती दौर में दो घंटे तक सबसे अधिक मतदान मुस्ताफाबाद विधानसभा क्षेत्र में हुआ है। 
 
बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी ने कालकाजी के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि धर्म युद्ध में भगवान हमारे साथ है। काम और सच्चाई की ही जीत होगी। इस चुनाव में बीजेपी और दिल्ली पुलिस ने गुंडागर्दी की है। 
 
बता दें कि वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में दिल्ली में 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव में केवल 56 प्रतिशत मतदाताओं ने भाग लिया था। मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा। निर्वाचन आयोग ने सुचारू मतदान सुनिश्चित करने के लिए अर्द्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, दिल्ली पुलिस के 35,626 जवान और 19,000 होमगार्ड तैनात किए हैं। लगभग 3,000 मतदान केंद्रों को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है, जहां कुछ स्थानों पर ड्रोन से निगरानी सहित विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। दिल्ली पुलिस ने संवेदनशील बूथ पर अतिरिक्त बल तैनात किए हैं, साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) तैनात किए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments