Wednesday, February 5, 2025
spot_img
HomeUncategorized‘पाताल लोक 2’ में अंकल कैन बने जाहनु बरुआ, 12 बार के...

‘पाताल लोक 2’ में अंकल कैन बने जाहनु बरुआ, 12 बार के नेशनल अवॉर्ड विनर को मिली नई पहचान

Sai Asawewe 1738731661465 173873

जयदीप अहलावत की वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ सीजन 2 को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। इस सीरीज में सभी कलाकारों की दमदार परफॉर्मेंस की खूब सराहना हो रही है। खासतौर पर अंकल कैन का किरदार लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस छोटे मगर दमदार किरदार को निभाने वाले अभिनेता कोई और नहीं, बल्कि दिग्गज फिल्ममेकर और 12 बार के नेशनल अवॉर्ड विनर जाहनु बरुआ हैं? अब उन्हें ‘अंकल कैन’ के नाम से एक नई पहचान मिल गई है।

कौन हैं जाहनु बरुआ?

जाहनु बरुआ असमिया और हिंदी सिनेमा में अपनी खास पहचान रखते हैं। वह अपनी फिल्मों के जरिए समाज की जमीनी हकीकत को खूबसूरती से पर्दे पर उतारने के लिए जाने जाते हैं। उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों में शामिल हैं:

  • “हलोधिया चोराये बाोधान खाय”
  • “फिरिंगोटी”
  • “कोनीकर”
  • “हखागोरोलोई बोहु दूर”

बरुआ की फिल्मों को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर जबरदस्त सराहना मिली है।

सम्मान और उपलब्धियां

  • 2003 में पद्म श्री और 2015 में पद्म भूषण से सम्मानित
  • 1993 में इंडियन फिल्म डायरेक्टर्स एसोसिएशन के चेयरमैन बने
  • 1988 में उनकी फिल्म ‘हलोधिया चोराये बाोधान खाय’ को लोकार्नो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सिल्वर लेपर्ड अवॉर्ड मिला
  • ‘हखागोरोलोई बोहु दूर’ को फ्राइबर्ग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ऑडियंस अवॉर्ड (1996) और सिंगापुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इंटरनेशनल फिप्रेस्की अवॉर्ड मिला

‘पाताल लोक 2’ में क्यों खास है उनका किरदार?

इस सीरीज में अंकल कैन की भूमिका शुरू से अंत तक बेहद खास और प्रभावी रही है। एक शानदार डायरेक्टर जब कैमरे के सामने आता है, तो अपनी छाप छोड़ ही देता है, और जाहनु बरुआ ने भी यही किया।

उनकी दमदार परफॉर्मेंस ने ऑडियंस को प्रभावित किया और अब ‘अंकल कैन’ के रूप में उनकी नई पहचान बन गई है। यह देखना दिलचस्प है कि एक अनुभवी फिल्ममेकर ने एक्टिंग में भी कमाल कर दिया!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments