समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान जेल से रिहा हो गए। आजम खान की रिहाई के बाद से ही सपा से लेकर भाजपा तक के नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। अखिलेश ने तो साफ कर दिया कि समाजवादी पार्टी की सरकार प्रदेश में आने पर आजम खान के खिलाफ दर्ज सभी झूठे मुकदमे वापस लिये जाएंगे। वहीं हालांकि खुद आज़म खान ने रिहाई के बाद मीडिया के सवालों पर बहुत सफाई से कहा कि अभी-अभी जेल से निकला हूं, अभी बात (अखिलेश यादव से) नहीं हुई। लेकिन तमाम बयानबाजी के दौर के बीच अगर आपसे ये कहा जाए कि आजम खान से मिलने अतीक अहमद पहुंचे तो आप चौंक जाएंगे। लेकिन ऐसा सोशल मीडिया पर लगातार चल रहा है। आपको बता दें कि अतीक अहमद की मौत हो चुकी है। दो साल पहले 15 अप्रैल को तीन हमलावरों ने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इसे भी पढ़ें: फिर से जंगल राज, गुंडा राज नहीं देखना चाहता UP, आजम खान की रिहाई पर अखिलेश के रिएक्शन पर रवि किशन का पलटवार
लेकिन जिस अतीक अहमद की चर्चा हो रही है वो उनका हमशक्ल है। आजम खान की रिहाई हुई तो सीतापुर जेल के सामने वो भी नजर आया। आजम खान को रिसीव करने वो पहुंचे थे। आजम खान को रिसीव करने 25 गाड़ियों का बड़ा काफिला पहुंचा था। उसी में अतीक अहमद के हमशक्ल भी थे। वायरल वीडियो में हाव-भाव, पहनावा और मूंछें बिल्कुल माफिया से नेता बने अतीक अहमद जैसा नजर आ रहा है। जैसे ही वहां मौजूद भीड़ की वजर उस व्यक्ति पर पड़ी तो सभी चौंक गए। वहीं व्यक्ति का नाम कदीर बताया जा रहा है। इस शख्स को लोग पहले तो सचमुच अतीक समझ बैठे और वहां मौजूद पुलिस व सुरक्षा बलों के बीच भी यह नजारा देखकर हलचल मच गई। बाद में साफ हुआ कि वह व्यक्ति केवल आज़म खान का प्रशंसक है, जो उनसे मिलने आया था।
इसे भी पढ़ें: आजम खान कहीं भी जाएं, सपा-बसपा की 2027 में हार पक्की: केशव प्रसाद मौर्य का दावा
कई मामलों का सामना कर रहे आजम खान के लगभग दो साल की कैद के बाद जमानत पर जेल से रिहा हुए। खान के लिए रिहाई आदेश जारी किया गया, जिसमें उन्हें अपने खिलाफ दर्ज सभी मामलों में ज़मानत मिल गई। इससे 23 महीने से सीतापुर जेल में बंद आजम खान की रिहाई का रास्ता साफ हो गया। समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान के सीतापुर जेल से रिहा होने के कुछ मिनट बाद पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादियों को विश्वास है कि अदालत न्याय करेगी और पार्टी को उम्मीद है कि आने वाले समय में कोई भी झूठा मामला दर्ज नहीं किया जाएगा और भाजपा द्वारा कोई अन्याय नहीं किया जाएगा। अखिलेश यादव ने कहा कि सपा नेता आजम खान जेल से रिहा हो गए हैं। मैं इसके लिए न्यायालय का आभार व्यक्त करता हूँ। हम समाजवादियों को विश्वास था कि न्यायालय न्याय करेगा। हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में भाजपा द्वारा कोई भी झूठा मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा और कोई अन्याय नहीं होगा; एक अधिकारी को लगातार सेवा विस्तार दिया जा रहा था। यह समाजवादियों के लिए खुशी की बात है कि वह रिहा हो गए हैं।
Atiq Ahmed lookalike reached Rampur to meet Azam Khanpic.twitter.com/zaXglXWiHv
— Krishna Chaudhary (@KrishnaTOI) September 23, 2025