बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप 2026 का मेजबान भारत होगा। 17 साल बाद इस टूर्नामेंट की मेजबान भारत करेगा। इससे पहले 2009 में ये टूर्नामेंट हैदराबाद में हुआ था। सोमवार को बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने मेजबान शहर के रूप में नई दिल्ली के नाम का ऐलान किया है।
ये घोषणा फ्रांस देश के पेरिस शहर में हुए 29वें सीजन के समापन समारोह में हुई। इस मौके पर बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन के अध्यक्ष Khunying Patama Leeswadtrakul और बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी संजय मिश्रा मौजूद थे। मिश्रा ने वादा किया कि भारत पेरिस में प्रदर्शित भव्यता को बरकरार रखेगा।
BAI ने अपन प्रेस रिलीज में कहा कि हम आश्वासन देते हैं कि भारत पेरिस द्वारा प्रदर्शित उत्कृष्टता और भव्यता के उन्हीं मानकों को बनाए रखने और आगे बढ़ाने के लिए अपना शत-प्रतिशत प्रयास करेगा। हम बैडमिंटन परिवार का दिल्ली में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।
बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 31 अगस्त को समाप्त हुआ, इसमें भारत ने सिर्फ एक मेडल जीता। टॉप देश चीन रहा, जिसने 2 गोल्ड समेत कुल 6 पदक जीते। जापान ने एक गोल्ड समेत कुल 3 मेडल जीते। मलेशिया, साउथ कोरिया और डेनमार्क ने 2-2 मेडल जीते। जबकि थाईलैंड, कनाडा, फ्रांस, भारत और इंडोनेशिया ने 1-1 पदक जीता।