उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में अवसानेश्वर महादेव मंदिर के बाहर सोमवार तड़के मची भगदड़ में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 32 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब बिजली का तार टिन शेड पर गिर गया, जिससे कई लोगों को करंट लग गया। सावन के तीसरे सोमवार को दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े थे। मृतकों में से एक की पहचान लोनीकटरा थाना क्षेत्र के मुबारकपुरा गाँव के 22 वर्षीय प्रशांत के रूप में हुई है। दूसरे व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। दोनों की त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें: धर्मस्थल में ‘अधर्म’ का पर्दाफाश: सामूहिक दफन मामले में एसआईटी की ताबड़तोड़ जांच
पुलिस ने बताया कि सावन के सोमवार को अवसानेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के दौरान बिजली का तार टूटकर गिर गया, जिससे वहां टीन शेड में करंट आ गया और लोग घबरा गए।
उसने बताया कि इसी से मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई।
पुलिस ने बताया कि हादसे में कम से कम 32 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें से दो की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि लोनीकटरा थाना क्षेत्र के मुबारकपुरा गांव निवासी प्रशांत (22) और एक अन्य 30 वर्षीय श्रद्धालु की त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में इलाज के दौरान मौत हो गई।
यह घटना उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर की ओर जाने वाले सीढ़ी मार्ग पर मची भगदड़ में आठ लोगों की मौत के एक दिन बाद हुई है।
इसे भी पढ़ें: Parliament Monsoon Session | संसद में चर्चा से पहले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर मायावती की दो टूक, चर्चा दलगत राजनीति से ऊपर उठे
पुलिस के अनुसार बिजली का करंट फैलने की अफवाह के कारण लोग दहशत में आ गए जिसके बाद भगदड़ मच गई।
अधिकारियों ने बताया कि सीएचसी में कुल 10 घायलों को लाया गया, जिनमें से पांच को हालत गंभीर होने के कारण उच्च स्तरीय केंद्र रेफर कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि हैदरगढ़ सीएचसी में 26 घायलों को भर्ती कराया गया जिनमें से एक को गंभीर स्थिति में किसी अन्य अस्पताल में रेफर किया गया है।
हादसे के बाद मंदिर परिसर और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने की कोशिश की।
इस मामले में जांच जारी है।
जिलाधिकारी (डीएम) शशांक त्रिपाठी ने बताया कि मंदिर में जलाभिषेक के दौरान बंदरों ने बिजली का तार तोड़ दिया जिससे तीन शेड में करंट आने से परिसर में भगदड़ मच गई।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि घायलों का सीएचसी एवं जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य है।
बाद में श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा-अर्चना पुन: शुरू कर दी।
#WATCH | Barabanki, Uttar Pradesh | Barabanki DM Shashank Tripathi says, “Devotees came to Ausaneshwar Mahadev temple to offer prayers on Monday of the ‘saavan’ month. The electric wire broke and fell on the shed. Around 19 people were injured by electric shock. The injured were… pic.twitter.com/Vitn7dzVih
— ANI (@ANI) July 28, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों को तत्काल राहत प्रदान करने और उचित चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। दो दिनों में यह दूसरी ऐसी घटना है। इससे पहले, रविवार को हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मच गई थी, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी और 30 घायल हो गए थे। यह घटना सीढ़ियों के प्रवेश द्वार के पास बिजली का करंट लगने की अफवाह के बाद श्रद्धालुओं में फैली अफरा-तफरी के बाद हुई थी। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने पुष्टि की कि पहाड़ी पर स्थित मंदिर पर चढ़ने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के दौरान अफरा-तफरी मच गई। शिवालिक पहाड़ियों में 500 फीट से भी अधिक ऊँचाई पर स्थित इस मंदिर में सप्ताहांत में भारी भीड़ के कारण भारी संख्या में श्रद्धालु आए थे।