Saturday, March 15, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयBengaluru में Ranya Rao किसको सौंपने वाली थी सोना, खुद खोले कई...

Bengaluru में Ranya Rao किसको सौंपने वाली थी सोना, खुद खोले कई राज

सोना स्मगलिंग करने के मामले में रंगे हाथों पकड़ी गई कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव से डीआरआई की टीम लगातार पूछताछ कर रही है। इस पूछताछ में अन्य राव ने कई बड़ी खुला से किए हैं जिसको सुनकर हर कोई चौंक गया है। रान्या ने बताया है कि वह फोटोग्राफी और रियल एस्टेट बिजनेस करने के उद्देश्य से यात्रा करती थी। यात्रा के संबंध में रान्या ने बताया कि वह यूरोप अमेरिका अफ्रीका और मिडिल ईस्ट के कई देशों में जा चुकी है। बीते कुछ सप्ताह से उन्हें विदेशी नंबरों से कॉल भी आ रहे थे। रान्या ने बताया कि एक मार्च को भी उन्हें एक विदेशी नंबर से कॉल आया था। 
 
रान्या का कहना है कि दुबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 के गेट ए पर जाने के लिए उन्हें कहा गया था। इस गेट से उन्हें सोना लेने और बेंगलुरु में डिलीवर करने के निर्देश दिए गए थे। रान्या ने कहा कि दुबई से बेंगलुरु सोना लाने का काम होने पहली बार किया था। रान्या ने कहा कि उन्होंने कभी भी दुबई से सोना नहीं खरीदा है। रान्या ने उस शख्स की पहचान बताने से इनकार कर दिया है जिसने उन्हें सोने की तस्करी करने के निर्देश दिए थे। रान्या का कहना है कि सोना छुपाने की तकनीक उसने यूट्यूब वीडियो देखकर सीखी थी। 
 
रान्या के मुताबिक कॉल करने वाले का बात करने का लहजा अफ्रीकी अमेरिकी था। सुरक्षा जांच के बाद दुबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 के गेट ए पर उसने रानियां को सोने की छड़ी दी थी। सोने की छोरी देने के बाद युवक तत्काल वहां से चला गया था। रान्या का कहना है कि वह इस वक्त से कभी नहीं मिली है।
 
रान्या ने बताया कि आरोपी युवक ने उसे जो पैकेट दिया था सोना प्लास्टिक से ढके हुए दो पैकेट में था। रान्या ने एयरपोर्ट से क्रेप बैंडेज और कैंची खरीदी और फिर एयरपोर्ट के टॉयलेट में ही जाकर सोने की छड़ो को अपने शरीर में छुपाया। उसने बताया कि उसने यूट्यूब वीडियो देखकर सिखा था।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments