Friday, July 18, 2025
spot_img
HomeमनोरंजनBhumi Pednekar Birthday: कास्टिंग डायरेक्टर से एक्ट्रेस बनीं भूमि पेडनेकर, आज मना...

Bhumi Pednekar Birthday: कास्टिंग डायरेक्टर से एक्ट्रेस बनीं भूमि पेडनेकर, आज मना रहीं 36वां जन्मदिन

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर आज यानी 18 जुलाई को अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं, जिनमें से कई फिल्में हिट रहीं, तो कई फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकीं। लेकिन सभी फिल्मों में भूमि के उनके बेहतरीन अभिनय के लिए सराहा गया। पढ़ाई खत्म करने के बाद भूमि ने बतौर असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर काम किया और फिर उन्होंने बतौर अभिनेत्री फिल्मों में काम करना शुरूकर दिया। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में…

जन्म और परिवार

मुंबई में 18 जुलाई 1989 को भूमि पेडनेकर का जन्म हुआ था। इनके पिता का नाम सतीश पेडनेकर है, जोकि महाराष्ट्र सरकार में गृह और श्रम मंत्री रह चुके हैं। वहीं भूमि की मां मुमित्रा पेडनेकर तंबाकू विरोधी कार्यकर्ता रह चुकी हैं। जब भूमि 15 साल की थीं, तो उनके पेरेंटस ने उन्हें पढ़ाने के लिए लोन लिया था। लेकिन स्कूल में कम उपस्थिति की वजह से भूमि को कॉलेज से निकाल दिया गया था। वहीं डेढ़ साल के अंदर ही भूमि पेडनेकर को यश राज फिल्म्स में असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर काम मिल गया था।

भूमि की फिल्में

एक्ट्रेस ने यशराज फिल्म्स के साथ 6 सालों तक बतौर असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर काम किया है। फिर साल 2015 में वह फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ में लीड एक्ट्रेस के रूप में काम किया था। इस फिल्म में भूमि के अपोजिट अभिनेता आयुष्मान खुराना थे। एक्ट्रेस की पहली फिल्म कामयाब रही। इस फिल्म के लिए भूमि पेडनेकर को बेस्ट फीमेल डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। इसके बाद एक्ट्रेस ने ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’, ‘शुभ मंगल सावधान’ और ‘बाला’ जैसी कई फिल्मों में काम किया।

वेब सीरीज में की रंग जमाने कोशिश

फिल्मों के अलावा भूमि पेडनेकर ने वेब सीरीज में बेहतरीन काम किया। हाल ही में एक्ट्रेस की वेब सीरीज ‘द रॉयल्स’ रिलीज हुई थी। इसमें भूमि के साथ अभिनेता ईशान खट्टर भी थे। यह वेब सीरीज एक शाही परिवार पर आधारित थी, जोकि आर्थिक तंगी से जूझता है। इसके अलावा एक्ट्रेस जल्द ही वेब सीरीज ‘दलाल’ में नजर आने वाली हैं। 

फिल्मों के अलावा काम

अभिनेत्री ने फिल्मों के अलावा दूसरे क्षेत्रों में भी नाम कमाया है। साल 2018 में फोर्ब्स इंडिया ने भूमि को अपनी 30 अंडर 30 सूची में शामिल किया था। वहीं रेडिफ डॉट कॉम की 2020 की ‘सर्वश्रेष्ठ बॉलीवुड अभिनेत्रियों’ की लिस्ट में भूमि को 5वां स्थान मिला था। वहीं साल 2019 में भूमि ने पर्यावरण संरक्षण और ग्लोबल वार्मिंग के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक अभियान शुरू किया था। इस अभियान का नाम क्लाइमेट वॉरियर है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments