Saturday, July 12, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयBihar: गोपाल खेमका हत्याकांड पर बोले प्रशांत किशोर, लालू के जंगल राज...

Bihar: गोपाल खेमका हत्याकांड पर बोले प्रशांत किशोर, लालू के जंगल राज और नीतीश के राज में कोई अंतर नहीं

व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या मामले पर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि लालू यादव के जंगल राज और नीतीश कुमार के राज में कोई अंतर नहीं है। उन्होंने कहा कि लालू यादव के राज में अपराधियों का तांडव था और नीतीश कुमार के राज में अधिकारियों का तांडव है। प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि पहले जिस तरह का भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था की स्थिति थी, वह आज भी वैसी ही है। पटना में इतने बड़े व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है और कोई कार्रवाई नहीं होती। 
 

इसे भी पढ़ें: किस मुंह से बिहार में मांगेंगे वोट…आखिर BJP पर क्यों बरसे अखिलेश यादव

प्रशांत किशोर ने कहा कि कल ही सीवान में तीन लोगों को गोली मार दी गई। यह तो रोज की बात है। यह अधिकारियों का राज है, जो अपनी मर्जी से काम चला रहे हैं। दूसरी ओर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। बिहार सरकार ने एसआईटी का गठन किया है। जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी और सरकार हर पहलू की जांच कर रही है। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि यह दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। जो लोग इसे ‘महा जंगल राज’ कह रहे हैं, वे यहां ‘गुंडा राज’ लाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी नज़र उन अधिकारियों पर है जो उस ‘जंगल राज’ के दौरान पले-बढ़े थे… जिन गैर-जिम्मेदार अधिकारियों ने सख्त और त्वरित कार्रवाई नहीं की है, उन्हें जवाबदेह ठहराया जाएगा। बुलडोजर की कार्रवाई होगी, एनकाउंटर होगा, संपत्ति जब्त होगी और पीड़ित परिवार को दिए जाने वाले मुआवजे के बारे में हम सीएम से चर्चा करेंगे।
बिहार के जाने-माने व्यवसायी गोपाल खेमका की पटना में उनके आवास के निकट मोटरसाइकिल सवार हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर गांधी मैदान इलाके में हुई। पुलिस अधीक्षक (पटना सेंट्रल) दीक्षा ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘स्थानीय थाने के अधिकारी व गश्ती वाहनों में सवार पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक विशेषज्ञ साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं। जांच जारी है।’’ 
 

इसे भी पढ़ें: Gopal Khemka Murder case: नीतीश बोले, दोषी को भी बख्शा नहीं जाएगा, तेजस्वी का सवाल- क्या अब भी ये जंगलराज नहीं?

उन्होंने बताया, ‘‘सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि खेमका को मोटरसाइकिल सवार एक अज्ञात हमलावर ने गोली मारी’’ खेमका के परिवार के सदस्यों के अनुसार, उनके बेटे की भी छह वर्ष पहले हाजीपुर में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बताया कि बैठक में खेमका की हत्या मामले पर भी चर्चा की गई। इस बैठक में बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार और पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments