Monday, December 29, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयBihar Government Scheme: बिहार सरकार का दिव्यांगों को बड़ा तोहफा, कैसे उठाएं...

Bihar Government Scheme: बिहार सरकार का दिव्यांगों को बड़ा तोहफा, कैसे उठाएं संबल योजना का लाभ

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के दिव्यांगजनों के जीवन को सक्षम बनाने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना चला रखी है। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री विकलांग सशक्तिकरण योजना है। इस योजना को संबल योजना के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना के तहत बिहार सरकार की ओर से दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व उपकरण दी जाती है। बिहार सरकार की तरफ से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत 21,185 दिव्यांगजनों को बैट्री चलित ट्राइसाइकिल प्रदान की जा चुकी है। तो आइए जानते हैं इस योजना के बारे में…

किसे मिलेगा लाभ

बिहार के सिर्फ दिव्यांगजनों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत कम से कम 40 फीसदी दिव्यांगता वाले 5 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को हाथ से चलाने वाले व्हीलचेयर, श्रवणयंत्र, ट्राई साइकिल, बैसाखी, कैलिपर्स आदि दिए जाते हैं। बैटरी वाली ट्राई साइकिल उन लोगों को मिलेगा, जो कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करते हैं या फिर रोजगार कर रहे हैं। कॉलेज/यूनिवर्सिटी या रोजगार स्थल की दूरी 3 किमी या फिर उससे अधिक दूरी पर होनी चाहिए। इन दोनों श्रेणियों में फिट बैठने वाले लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: Tejashwi Yadav के बड़े वादों पर भाजपा का पलटवार, Rituraj Sinha बोले- ‘हताशा में प्रलोभन दे रहे’

ऐसे करें आवेदन

इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को online.bih.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद फॉर्म खुल जाएगा और सबसे पहले आपको बताना है कि आप शिक्षा या फिर रोजगार से जुड़े हैं। इसके बाद आवेदक को अपना नाम, माता-पिता का नाम और जन्मतिथि भरनी होगी। अब दिव्यांगता की श्रेणी का चयन करें। फिर मांगी गई अन्य जानकारियां भरने के बाद आधार नंबर डालें और लाल बटन पर क्लिक करे।
अब ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के बाद अपनी मर्जी का पासवर्ड डालें। जिसको याद जरूर रखें। इसके बाद Agree पर क्लिक करें और फिर रजिस्टर पर क्लिक कर दें। रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद विंडों में यूजर ID और पासवर्ड दिखेगा जिसे प्रिंट कर लें। इस तरह से आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। फिर आप ऑनलाइन आवेदन पूरा कर लें।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments