Tuesday, July 1, 2025
spot_img
HomeमनोरंजनBollywood Wrap Up | दया भाभी के बाद बबीताजी की भी 'तारक...

Bollywood Wrap Up | दया भाभी के बाद बबीताजी की भी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से छुट्टी? श्वेता तिवारी का बेटी पलक के साथ वेकेशन

अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने 27 जून को इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई धूप में ब्लैक एंड व्हाइट बिकिनी सेट की तस्वीरों में ग्लैमर बिखेरा। श्वेता ने मॉरीशस में अपने परिवार की छुट्टियों के दौरान बेटी पलक तिवारी और बेटे रेयांश के साथ बीच डे की एक झलक साझा की। अभिनेत्री के पोल्का डॉटेड स्विमसूट के स्पोर्टी तत्व उनकी कम से कम ज्वैलरी के विपरीत थे, जिसमें जटिल हूप इयररिंग्स शामिल थे, फिर भी दोनों सहजता से मिश्रित थे।
…………………………………………………………………………………………………….
दया भाभी के बाद बबीताजी की भी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से छुट्टी?
शो से बबीता जी की गैरमौजूदगी को लेकर कई सवाल उठ रहे थे
मुनमुन दत्ता के शो छोड़ने की अफवाहों ने जोड़ पकड़ा हुआ था
अब इसे लेकर खुद मुनमुन दत्ता ने वीडियो बनाया और सच्चाई बताई है
वीडियो में मुनमुन ब्लैक एंड व्हाइट जंपसूट पहने हुए हैं और शो के सेट 
यानी बबीता और अय्यर के घर में कुछ सीन शूट करते दिखाई दे रही हैं
 फैंस को राहत मिली है और उनके लौटने की उम्मीदें है
………………………………………………………………………………………………….
श्वेता तिवारी अपनी बेटी पलक तिवारी और बेटे के साथ वेकेश पर हैं
वेकेशन की तस्वीरों में मां-बेटी की अदाओं का जादू देखने को मिल रहा
तस्वीरें दोनों ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं
लोग  कह रहे हैं कि ये मां-बेटी नहीं बल्कि बहनें लग रही हैं
पलक ने दो खास लुक्स से सभी का ध्यान खींचा, पहला था रेड स्पोर्टी बिकिनी 
जिसे उन्होंने ब्लैक लेस शॉर्ट्स के साथ स्टाइल किया और दूसरा था 
एक वाइब्रेंट पिंक क्रोशिया को-ऑर्ड सेट जिसमें खूबसूरत शैल डिटेलिंग थी
………………………………………………………………………………………………….
बॉबी डार्लिंग ने टॉप क्रिकेटर संग किया था वन नाइट स्टैंड
नाम का हुआ खुलासा, सुनाई करीब आने की दास्तां
उन्होंने बॉलीवुड ठिकाना को दिए एक इंटरव्यू में दावा किया कि उनका 
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल के साथ एक बार वन नाइट स्टैंड हुआ था
खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर बॉबी का इंटरव्यू वायरल हो गया
बॉबी ने इंटरव्यू में बताया कि उस वक्त वह और मुनाफ दोस्त थे
………………………………………………………………………………………………….
शेफाली जरीवाला की मौत ने लोगों हिला के रख दिया
एक्ट्रेस की मौत लोगों के लिए किसी झटके से कम नहीं थी
अब उनकी मौत की वजह को लेकर लगातार कई खुलासे हो रहे हैं
पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में शेफाली जरीवाला ने कहा था कि वो
वर्कआउट पर ध्यान देती है और उसकी बदौलत ही खूबसूरत दिखती है
ब इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों को काफी झटका लगा
घर पर हुई जांच के बाद अंबोली पुलिस स्टेशन सूत्रों ने कहा- 
एक पूजा के बाद शेफाली ने पूरे दिन व्रत रखा था। 
दोपहर में उन्होंने एंटी-एजिंग दवा का इंजेक्शन लिया था
वो लगभग 8 साल से इन दवाओं को ले रही थीं
………………………………………………………………………………………………….
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments