Monday, July 21, 2025
spot_img
HomeमनोरंजनBollywood Wrap Up | शिल्पा शिरोडकर ने मौत की अफवाहों को...

Bollywood Wrap Up | शिल्पा शिरोडकर ने मौत की अफवाहों को लेकर की पहली बार बात, रंग-रूप के चलते Nawazuddin Siddiqui ने झेली शर्मिंदगी

साल 1995 में रिलीज़ हुई एक्शन फिल्म ‘रघुवीर’ की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड में एक चौंकाने वाली अफवाह ने तहलका मचा दिया था जब खबर आई कि फिल्म की मुख्य अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उस समय फिल्म की शूटिंग कुल्लू-मनाली में चल रही थी, जहाँ शिल्पा सुनील शेट्टी के साथ एक एक्शन सीन कर रही थीं। 30 साल बाद, अब अभिनेत्री ने इस अफवाह पर बात की और सालों पहले इस पर अपने परिवार की प्रतिक्रिया के बारे में भी बताया।
यह अफवाह 1995 में फैली थी
शिल्पा ने खुद बताया कि इस अफवाह ने उनके परिवार में खलबली मचा दी थी। हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में शिल्पा ने उस घटना को याद करते हुए कहा, ‘मैं मनाली में थी और मेरे पिता लगातार होटल में फोन कर रहे थे क्योंकि उस समय मोबाइल नहीं थे। मैं वहाँ सुनील शेट्टी के साथ शूटिंग कर रही थी। वहाँ शूटिंग देखने आए लोग भी असमंजस में थे कि यह शिल्पा है या नहीं, क्योंकि सभी ने उनकी मौत की खबर सुन ली थी। जब मैं वापस कमरे में आई, तो लगभग 20-25 मिस्ड कॉल पड़े थे। मेरे माता-पिता चिंतित थे। अखबारों में सुर्खियां थीं कि शिल्पा शिरोडकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई।’
…………………………………………………………………………………………………….
एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने अपनी मौत की अफवाहों को लेकर 
बात की और बताया कि ये अफवाहें कहां से जन्म लीं। 
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना ने 
उनके माता-पिता को झगझोर कर रख दिया था
शिल्पा ने कहा यह अफवाह जानबूझकर फैलाई गई थी फिल्म के प्रचार के लिए! 
उन्होंने कहा, ‘निर्माताओं ने बाद में बताया कि यह एक मार्केटिंग स्ट्रैटेजी थी। 
मैं थोड़ा शॉक थी और सोची कि ये थोड़ा ज्यादा हो गया है। 
उस समय पीआर या प्रमोशन का कोई प्रोफेशनल तरीका नहीं होता था
…………………………………………………………………………………………………….
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी अहान पांडे और अनीत पड्डा 
स्टारर ‘सैयारा’ ने इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है 
फिल्म सैयारा को रिलीज हुए 3 दिन ही हुए हैं और 
इसने 80 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है
दूसरे दिन 25 करोड़ और तीसरे दिन 37 करोड़ का कलेक्शन किया 
और इसी के साथ 100 करोड़ क्लब में एंट्री को तैयार है
सैयारा’ ने रविवार को हिंदी भाषी क्षेत्रों में कुल 71.18% हिंदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की
…………………………………………………………………………………………………….
मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स-ऑफिस पर धूम मचाई
अहान पांडे और अनीत पड्डा ने ‘सैयारा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया
संदीप रेड्डी वांगा ने मोहित सूरी की फिल्म की जमकर तारीफ की 
जिसके बाद मोहित सूरी  के सूर बदले-बदले हैं
उन्होंने एनिमल डायरेक्टर की पब्लिक में तारीफ न करने पर अफसोस जताया
…………………………………………………………………………………………………….
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने हुनर के दम पर आज का ये मुकाम पाया है 
शुरूआती दौर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को झेलनी पड़ी शर्मिंदगी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि करियर की शुरुआत में 
उनके रंग-रूप का मजाक उड़ाया गया. उन्हें खूब शर्मिंदगी झेलनी पड़ी 
एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि ऐसा कुछ इंडस्ट्री में नहीं है,
लेकिन समाज में आज भी यह मौजूद है
…………………………………………………………………………………………………….
धोखाधड़ी केस में एक्टर श्रेयस तलपड़े को राहत
सुप्रीम कोर्ट ने श्रेयस तलप की गिरफ्तारी पर लगाई रोक
लोगों के साथ धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला
कंपनी से आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े ब्रांड एंबेसडर के तौर पर जुडे़ थे
एफआईआर में आलोक नाथ का भी नाम है
……………………………………………………………………………………………………..
 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments