तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई स्थित पीटीआई कार्यालय को बम से उड़ाने की शुक्रवार को मिली धमकी झूठी निकली।
पुलिस ने बताया कि पिछले एक महीने में चेन्नई में बम रखे होने की लगभग 30 धमकियां ईमेल के माध्यम से मिली हैं, जिनमें शुक्रवार को पीटीआई कार्यालय को मिली धमकी भी शामिल है। ये सभी धमकियां फर्जी निकलीं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोडम्बक्कम स्थित देश की प्रमुख समाचार एजेंसी के कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के माध्यम से भेजी गई थी और फिलहाल ईमेल भेजने वाले का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
इसे भी पढ़ें: CCTV फुटेज ने बढ़ाई पप्पू यादव की मुश्किलें, वैशाली में पैसे बांटने पर आचार संहिता उल्लंघन का केस
पुलिस ने बताया कि शुरुआत में पुलिस की एक टीम पीटीआई कार्यालय पहुंची और वहां मौजूद कर्मचारियों को बाहर निकाला। बाद में पुलिस के खोजी कुत्तों और बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) ने परिसर की गहन तलाशी की और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ईमेल भेजने वाले ने फर्जी ईमेल आईडी के जरिए डीजीपी कार्यालय को धमकी दी थी।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में कब दिखेगा करवा चौथ का चांद? जानें शुभ मुहूर्त और आपके शहर का चंद्रोदय समय
अधिकारी ने पीटीआई-को बताया, ‘‘हमें पिछले एक महीने में बम धमकियों के 20-30 ईमेल मिले हैं और उन सभी मामलों में, ऐसी धमकियां फर्जी ईमेल आईडी से भेजी गई थीं। हम ईमेल भेजने वाले तक पहुंचने के लिए आईपी एड्रेस का पता लगाने में जुटे हुए हैं।’’
पुलिस को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के कार्यालय और आवास, अभिनेता-नेता विजय के आवास, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मुख्यालय कमलालयम और पुथिया थलाईमुरई तमिल टीवी चैनल कार्यालय के लिए भी इसी तरह की धमकियां मिली हैं।