Thursday, November 20, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयChardham Yatra 2025| चारधाम यात्रा के लिए होने लगी बूकिंग, जौलीग्रांट से...

Chardham Yatra 2025| चारधाम यात्रा के लिए होने लगी बूकिंग, जौलीग्रांट से हेलिकॉप्टर सर्विस के लिए हुई इतनी बुकिंग, किराया भी जानें

इस वर्ष चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। तीर्थयात्रियों की सुविधा को देखते हुए जौलीग्रांट हेलीपैड से हेलिकॉप्टर सर्विस की शुरुआत होने जा रही है। हेलिकॉप्टर सर्विस की शुरुआत के जरिए श्रद्धालुओं को दर्शन करना आसान हो जाएगा। हेलिकॉप्टर सर्विस की शुरुआत दो मई से होगी।
 
जानकारी के मुताबिक हेलिकॉप्टर में 20 श्रद्धालुओं को ले जाने की सुविधा होगी। ये यात्रा बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए होगी। दर्शन करने के बाद हेलीकॉप्टर से ही श्रद्धालुओं को जॉलीग्रांट पर छोड़ा जाएगा। इस यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं की भारी मांग है। आंकड़ों पर गौर करें तो श्रद्धालुओं में इस यात्रा को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस यात्रा के लिए जून तक के लिए हेलिकॉप्टर बुकिंग 70 फीसदी तक पूरी हो चुकी है। एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक हेलिकॉप्टर सेवा में हो रही भारी मांग को देखते हुए इसके किराए में भी इजाफा किया गया है। इसमें प्रति यात्री किराया लगभग 10 हजार रुपये बढ़ाया गया है, जिसकी हम पुष्टि नहीं करते है। यात्री आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर किराया कंफर्म कर सकते है।
 
बुकिंग 20 जून तक कंफर्म
चार धाम की यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर सर्विस की बुकिंग जल्दी भरती जा रही है। इस बार केदारनाथ और बदरीनाथ के लिए रुद्राक्ष एविएशन कंपनी के एमआई 17 डबल इंजन हेलिकॉप्टर उड़ान भरेंगे। इससे उड़ान भरने के लिए 20 जून तक की 70 फीसदी बुकिंग पूरी हो चुकी है।
 
बता दें कि हेलिकॉप्टर दो मई से रोजाना उड़ान भरेगा, जिसमें 20 श्रद्धालुओं को जौलीग्रांट से दो धामों के दर्शन कराए जाएंगे और वापस जौलीग्रांट छोड़ा जाएगा। एक दिन में ही श्रद्धालु दो धाम के दर्शन कर सकेंगे और उन्हें रात में विश्राम करने की सुविधा मिलेगी। इस वर्ष सरकार ने रॉयल्टी व लैंडिंग चार्ज बढ़ाया है। इस कारण कंपनियों ने हेलिकॉप्टर सर्विस का चार्ज बढ़ाया है।
 
ये होगा किराया
एक दिन में श्रद्धालुओं को दो धामों के दर्शन की सुविधा मिलेगी। इस सुविधा के लिए यात्रियों को 1,21,000 प्रति यात्री किराया का भुगतान करना होगा। रात में विश्राम के बाद वापसी पर 1,41,000 प्रति यात्री किराया होगा जबकि बीते वर्ष ये राशि क्रमश 1,11,000 और 1,31,000 प्रति यात्री थी। इस वर्ष किराए में 10 हजार रुपये का इजाफा हुआ है। बता दें कि चारधाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर होगी जब गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। दो मई को केदारनाथ और चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। इन यात्राओं की शुरुआत के साथ ही हेलीकॉप्टर सेवा भी शुरू होगी।
 
बता दें कि हेली सेवा को अस्थाई रूप से मौसम खराब होने की स्थिति में रोका जाएगा। खराब मौसम में उड़ानें संचालित करना जोखिम भरा होता है। चारधाम की यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा का खास ख्याल रखा जा रहा है। 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments