Friday, March 14, 2025
spot_img
HomeUncategorizedछर्रा को तहसील बनाने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन

छर्रा को तहसील बनाने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन

अलीगढ़: नगर पंचायत छर्रा को तहसील का दर्जा देने की मांग को लेकर ग्राम अलहदादपुर के निवासियों ने कुंवरपाल सिंह के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए श्री नत्थूसिंह नेताजी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार जनता को सस्ता और सुगम न्याय दिलाने की बात तो करती है, लेकिन इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठा रही। उन्होंने कहा कि यदि छर्रा को तहसील का दर्जा दे दिया जाता है तो पाँच लाख से अधिक लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।

आठ साल से जारी है आंदोलन
छर्रा को तहसील बनाने की मांग को लेकर क्षेत्रीय जनता पिछले आठ वर्षों से लगातार आंदोलन कर रही है। इस संबंध में सैकड़ों बार मुख्यमंत्री को संबोधित प्रार्थना पत्र भेजे जा चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, आयुक्त अलीगढ़ मंडल द्वारा भी छर्रा को तहसील बनाने की रिपोर्ट सरकार को भेजी जा चुकी है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि छर्रा तहसील बनाने की सभी शर्तों को पूरा करता है, ऐसे में सरकार को शीघ्र इस मांग पर निर्णय लेना चाहिए।

लोगों को होगी सुविधा, समय और धन की होगी बचत
वर्तमान में छर्रा क्षेत्र के लोगों को अपने तहसील संबंधी कार्यों के लिए अतरौली तहसील जाना पड़ता है, जिसकी दूरी करीब 50 से 60 किलोमीटर है। यदि छर्रा को तहसील बना दिया जाता है तो सभी दिशाओं से औसतन 25 किलोमीटर की दूरी रह जाएगी, जिससे जनता को अपने काम कराने में आसानी होगी और समय व धन दोनों की बचत होगी।

आंदोलन जारी रहेगा
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि जब तक छर्रा को तहसील का दर्जा नहीं दिया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अब जनता शांत नहीं बैठेगी और जब तक सरकार घोषणा नहीं करती, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

इस प्रदर्शन में चौ. नवाब सिंह, कुबेर सिंह, सोनपाल सिंह, पप्पू सिंह, राजकुमार, कुंवरपाल सिंह, कमल सिंह, रोशन सिंह, राकेश सिंह, भूप सिंह, पदम सिंह समेत कई लोग शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments