Friday, August 1, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयChinese E-Commerce पोर्टल पर बेच रहा भगवान जगन्नाथ का पायदान, शिकायत दर्ज...

Chinese E-Commerce पोर्टल पर बेच रहा भगवान जगन्नाथ का पायदान, शिकायत दर्ज हुई, विरोध के बाद AliExpress ने साइट से हटाया प्रोडक्ट

चीनी ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म AliExpress ने कड़ी आलोचना के बाद अपनी वेबसाइट से भगवान जगन्नाथ की तस्वीर वाला एक विवादास्पद डोरमैट हटा दिया है। “लॉर्ड जगन्नाथ मंडला आर्ट मैट डोरवे नॉन-स्लिप सॉफ्ट वाटर अपटेक कार्पेट कृष्णा जगन्नाथ हिंदू गो” शीर्षक वाले इस उत्पाद की कीमत लगभग 787 रुपये थी। तस्वीरों में एक व्यक्ति भगवान जगन्नाथ की तस्वीर वाले इस डोरमैट पर खड़ा दिखाई दे रहा है। इसे आपत्तिजनक और बेहद अपमानजनक बताते हुए व्यापक रूप से आलोचना की गई, खासकर ओडिशा में, जहाँ भगवान जगन्नाथ का धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से बहुत महत्व है।

अलीएक्सप्रेस ने एक बयान में कहा, “आइटम की समीक्षा कर उसे हटा दिया गया है। समुदाय से मिली प्रतिक्रिया से हमें अपने प्लेटफ़ॉर्म को बेहतर बनाने और अपनी सामग्री जाँच को मज़बूत करने में मदद मिली है। एक सुरक्षित और मैत्रीपूर्ण ऑनलाइन शॉपिंग अनुभव बनाने में हमारी मदद करने के लिए धन्यवाद।” 

 जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने बृहस्पतिवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और कहा कि इस कृत्य से दुनिया भर के हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
राज्य की उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने भगवान जगन्नाथ के चित्र को पायदान पर छापने और उत्पाद बेचने के कृत्य को ‘‘आपत्तिजनक’’ बताते हुए इसकी आलोचना की और कंपनी से माफी मांगने को कहा।

इसे भी पढ़ें: Sawan Durga Ashtami 2025: सावन दुर्गाष्टमी पर इस विधि से करें मां दुर्गा की पूजा, जानिए मुहूर्त और महत्व


परिदा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘महाप्रभु जगन्नाथ प्रत्येक ओडिया की आत्मा और भावनाओं से गहराई से जुड़े हैं। मैं चीनी ई-कॉमर्स मंच ‘अलीएक्सप्रेस’ द्वारा महाप्रभु जगन्नाथ की छवि वाले पायदान बेचने की कड़ी निंदा करती हूं। कंपनी को तुरंत इस उत्पाद की बिक्री रोकनी चाहिए और इस आपत्तिजनक कृत्य के लिए भक्तों से माफी मांगनी चाहिए।’’
वहीं, ओडिशा की कांग्रेस विधायक सोफिया फिरदौस के ‘एक्स’ पर किए गए पोस्ट के जवाब में, ‘अलीएक्सप्रेस’ ने कहा कि यह उत्पाद हटा दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: ऋण धोखाधड़ी मामला: ईडी ने अनिल अंबानी को पांच अगस्त को पूछताछ के लिए तलब किया


फिरदौस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था, ‘‘अलीएक्सप्रेस पर भगवान जगन्नाथ की पवित्र छवि वाले पायदान बेचने के ईशनिंदापूर्ण कृत्य की कड़ी भर्त्सना करती हूं। यह लाखों भक्तों का घोर अपमान है और सांस्कृतिक एवं धार्मिक भावनाओं पर गंभीर हमला है। इस उत्पाद को बिक्री से हटाने के लिए तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए और सार्वजनिक रूप से माफी मांगी जानी चाहिए।’’

मंदिर मामलों का प्रबंधन करने वाली राज्य सरकार की संस्था ने पायदान को लेकर जनता के आक्रोश के मद्देनजर पुरी के साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।मंदिर प्रशासन के ओएसडी (सुरक्षा) हेमंत कुमार पाधी ने प्राथमिकी में आरोप लगाया, “टीवी चैनलों और सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से हमें पता चला कि अलीएक्सप्रेस नामक एक ऑनलाइन कंपनी श्री जगन्नाथ महाप्रभु की छवि वाले पायदान बेच रही है।

सार्वभौमिक प्रेम के प्रतीक भगवान श्री जगन्नाथ महाप्रभु की हिंदू लोग पूजा करते हैं। यह लाखों भक्तों का अपमान है और दुनिया भर के हिंदुओं की सांस्कृतिक एवं धार्मिक भावनाओं पर एक गंभीर हमला है।”
उन्होंने कहा कि लोग पायदान पर पैर रखते हैं और भगवान जगन्नाथ की छवि वाले पायदान से हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं। उन्होंने कहा, “अतः अनुरोध है कि दोषी के विरुद्ध कानून के अनुसार उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।”
प्रख्यात रेत कलाकार और पद्मश्री से सम्मानित सुदर्शन पटनायक ने भी इस कृत्य की निंदा की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments