आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली विस्फोट के घायल पीड़ितों से मिलने के लिए एलएनजेपी अस्पताल का उनका दौरा महज एक फोटो खिंचवाने का अवसर था, क्योंकि इस दौरे के दौरान मरीजों को प्लास्टर की पोशाक दी गई थी। X पर दो तस्वीरें पोस्ट करते हुए, भारद्वाज ने बुधवार को प्रधानमंत्री के दौरे और मंगलवार (11 नवंबर) को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के घायलों से मिलने की एक तस्वीर को हाईलाइट किया। यह रेखांकित करते हुए कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री दोनों एक ही पीड़ित से मिले, आप नेता ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री के दौरे के समय मरीज़ को “नई पोशाक और नया प्लास्टर” लगाया गया था।
इसे भी पढ़ें: आतंकी…Red Fort Blast पर बुरी तरह भड़का अमेरिका, कह दी बड़ी बात
सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर लिखा कि 11.11.2025 मरीज़ से पहले CM रेखा गुप्ता मिली, 12.11.2025 अगले दिन उसी मरीज़ PM मोदी मिले। नए कॉस्ट्यूम , हाथ में नया पलास्टर। वहीं, दिल्ली भाजपा ने आप नेता को जवाब देते हुए कहा कि आखिर ये आपिये राजनीति के लिए और कितना गिरेंगे। हर बार सोचते हैं, अब इससे नीचे नहीं जा सकते लेकिन AAP-दा गैंग फिर ये साबित कर देता है कि नीचता की कोई हद नहीं होती।
पार्टी ने पोस्ट में आगे लिखा कि अरे हारे हुए विधायक व पढ़े-लिखे अनपढ़ सौरभ भारद्वाज, अगर जरा भी अक्ल बाकी हो तो जान लो मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता घटना के तुरंत बाद घायलों से मिलने पहुंची थीं। तब इलाज शुरू ही हुआ था, और रिपोर्ट्स आने में समय लगता है। पर आपको कहां समझ आएगा? आपका काम तो बस हर दर्द में प्रचार और हर हादसे में हेडलाइन ढूंढना है। असल में दोष आपका भी नहीं है, आप तो पासआउट हैं ‘केजरीवाल स्कूल ऑफ मिसइन्फॉर्मेशन’ से
पार्टी ने आगे लिखा कि जहां सच बोलना गुनाह और झूठ फैलाना हुनर माना जाता है। जनता अब सब समझ चुकी है। AAP के लिए हर घटना पब्लिसिटी स्टंट बन जाती है, और हर पीड़ित इंसान आप की घटिया राजनीतिक रोटियां सेंकने का जरिया। अब बस फर्क इतना है- जनता जाग चुकी है, और ‘AAP-दा ड्रामा कंपनी’ का शो हमेशा के लिए बंद होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एलएनजेपी अस्पताल में 10 नवंबर को हुए विस्फोट में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि साजिश रचने वालों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: रक्षा समझौते को किनारे कर Delhi Blast पर सऊदी अरब के ऐलान ने मचाया पाकिस्तान में बवाल, हिल गई दुनिया!
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि एलएनजेपी अस्पताल गया और दिल्ली में हुए विस्फोट में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। साजिश रचने वालों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

