Saturday, December 27, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयDelhi-NCR Air Quality | दिल्ली-NCR में दमघोंटू प्रदूषण का कहर, दिवाली के...

Delhi-NCR Air Quality | दिल्ली-NCR में दमघोंटू प्रदूषण का कहर, दिवाली के बाद AQI ‘बेहद खराब’ से ‘गंभीर’

 दिवाली के बाद सुबह भी दिल्ली की वायु गुणवत्ता “बेहद खराब” रही। मंगलवार सुबह 5.30 बजे दिल्ली का औसत AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 346 रहा, और ज़्यादातर इलाके रेड ज़ोन में रहे। सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंध हटाए जाने के बाद,  राष्ट्रीय राजधानी में रोशनी के त्योहार का जश्न ‘हरे’ पटाखों के साथ मनाना था।
 

इसे भी पढ़ें: Nvidia के सीईओ जेनसेन हुआंग ने अमेरिकी निर्यात नीति को बताया ‘बड़ी भूल, खोया 95% मार्केट शेयर

 
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, देश में दिवाली के एक दिन बाद मंगलवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रहा और 347 पर रहा। हालांकि, कई इलाकों में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में रही। CPCB के अनुसार, 0 से 50 के बीच के AQI को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच के AQI को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच के AQI को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच के AQI को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच के AQI को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच के AQI को ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा गया है।
 

इसे भी पढ़ें: Tata Trusts में वेणु श्रीनिवासन और मेहली मिस्त्री की जीवनकाल ट्रस्टी नियुक्ति: टाटा सन्स की स्थिरता को मजबूती

वायु गुणवत्ता पर हर घंटे अपडेट देने के लिए सीपीसीबी द्वारा विकसित मोबाइल एप्लिकेशन, समीर ऐप के अनुसार, मंगलवार सुबह 6 बजे वजीरपुर में AQI 408, विवेक विहार में 367, सोनिया विहार में 359, सिरीफोर्ट में 310, शादीपुर में 393, रोहिणी में 367, आरके पुरम में 369, पूसा में 346, पंजाबी बाग में 375, पटपड़गंज में 339, ओखला फेज-2 में 345, एनएसआईटी द्वारका में 389 और नॉर्थ कैंपस डीयू में 352 था।
नरेला और नजफगढ़ में AQI क्रमशः 354 और 334 था। समीर ऐप के आंकड़ों के अनुसार, मुंडका में वायु गुणवत्ता सूचकांक 357, मंदिर मार्ग पर 325, मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में 358, लोधी रोड पर 334, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 317, जहाँगीरपुरी में 404, आईटीओ पर 345, दिलशाद गार्डन में 346, द्वारका सेक्टर 8 में 333, मथुरा रोड पर 341, बवाना में 418 और आनंद विहार में 352 दर्ज किया गया।
नोएडा में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुँच गया और 324 दर्ज किया गया। समीर ऐप के अनुसार, मंगलवार सुबह सेक्टर 125 में वायु गुणवत्ता सूचकांक 326, सेक्टर 62 में 307, सेक्टर 1 में 322 और सेक्टर 116 में 340 दर्ज किया गया। गुरुग्राम में यह 338 दर्ज किया गया। आंकड़ों के अनुसार, ग्वाल पहाड़ी में यह 347, सेक्टर 51 में 346 और विकास सदन में 320 था।
इसी तरह, गाजियाबाद में समग्र AQI 326 रहा। SAMEER ऐप के आंकड़ों के अनुसार, इंदिरापुरम और लोनी में यह 329 और वसुंधरा में 351 रहा। रविवार को, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के दूसरे चरण को लागू किया। यह कदम शनिवार को GRAP पर उप-समिति की समीक्षा और भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) तथा भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM) द्वारा पूर्वानुमानों के बाद उठाया गया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments