दिल्ली पुलिस ने एक खड़ी कार से ‘ठक-ठक गिरोह’ के सदस्यों द्वारा कथित तौर पर लगभग एक करोड़ रुपये के आभूषणों की चोरी का मामला सुलझा लिया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना पिछले महीने करोल बाग में घटी थी। चोरी हुए आभूषणों में से अब तक करीब 35 लाख रुपये के गहने बरामद किए जा चुके हैं।
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान तमिलनाडु निवासी टी शरद कुमार (31) के रूप में हुई है, जिसे सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के बाद 15 दिसंबर को निजामुद्दीन इलाके से गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने बताया कि वह कुख्यात ‘ठक-ठक गिरोह’ का सदस्य है।

