फिलहाल कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा रियलिटी शो राइज एंड फॉल में नजर आ रही हैं। इस दौरान वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है। शो में वह बार-बार अपने तलाक को लेकर बयान दे चुकी हैं। जिसके बाद से कॉमेडियन समय रैना और युजवेंद्र की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश का हालिया पॉडकास्ट आया है। जिसमें समय रैना ने आरजे महवश को इंडायरेक्ट तरीके से धनश्री का जिक्र कर चिढ़ाया था समय ने ‘शुगर डैडी’ वाले बयान से धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के तलाक को लेकर नई चर्चा छेड़ दी है। इसके तुरंत बाद, धनश्री ने सोशल मीडिया पर एक रहस्यमयी नोट के साथ जवाब दिया
धनश्री ने समय रैना पर कसा तंज
समय ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने चहल को टैग किया और कैप्शन में लिखा, “लव यू, माय शुगर डैडी,” और साथ में हंसने और किस करने वाले इमोजी भी पोस्ट किए। चहल ने तलाक की कार्यवाही के अंतिम दिन एक टी-शर्ट पहनी थी जिस पर लिखा था, “अपने शुगर डैडी खुद बनो”। टी-शर्ट पहनने के उनके फैसले ने काफी चर्चा छेड़ दी, जिससे उनके अलग होने के पीछे के कारण पर और सवाल उठने लगे।
अब ऐसा लग रहा है कि धनश्री वर्मा ने कॉमेडियन की पोस्ट पर अप्रत्यक्ष रूप से प्रतिक्रिया दी है। धनश्री ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने डॉगी की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा, “परेशान मत हो दोस्तों, मेरी मम्मा का अच्छा समय ही चल रहा है।” कई सोशल मीडिया यूजर्स ने तुरंत अनुमान लगाया कि यह समय की पोस्ट पर धनश्री ने तंज कसा है। इतना ही नहीं, धनश्री वर्मा ने पोस्ट में एक स्टिकर भी लगाया है जिस पर लिखा है- बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला।
समय रैना ने क्या कहा?
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि समय रैना ने धनश्री वर्मा पर निशाना साधते हुए काफी तीखे कटाक्ष कर दिए है। समय रैना आरजे महवश से उनका फेवरेट एल्फाबेट पूछते हैं, तो उन्होंने कहा ‘M’ क्योंकि उनका नाम उससे शुरू होता है। फिर कॉमेडियन ने कहा, ‘मेरा तो दो है, U और G।’ यहां पर उन्होंने चहल का जिक्र किया। इसके बाद रैना ने कहा कि दो महीने में ही उनका ‘राइज एंड फॉल’ हो गया था। यहां इस वीडियो में वह धनश्री के उस दावे के बारे में बता रहे थे कि जहां उन्होंने क्रिकेटर पर दो महीने में धोखा देने का आरोप लगाया था। इसके साथ ही समय जो टी-शर्ट को पहनकर आए हुए थे, जिस पर वही कोट लिखा था, जो चहल की टी-शर्ट पर था, जब वह तलाक लेने के लिए कोर्ट पहुंचे थे। साथ ही एलिमनी पर भी जमकर मजे लिए।