Friday, October 3, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयईद के मौके पर समाजवादी पार्टी ने दिया धार्मिक सद्भाव का संदेश

ईद के मौके पर समाजवादी पार्टी ने दिया धार्मिक सद्भाव का संदेश

मोदीनगर। ईद के मुबारक मौके पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा अध्यक्ष देवव्रत धामा के नेतृत्व में क्षेत्र की प्रमुख ईदगाहों पर पहुंचकर धार्मिक सद्भाव और भाईचारे का संदेश दिया। रात 11 बजे तक कार्यकर्ता मुस्लिम समाज के बीच मौजूद रहे और ईद की खुशियों में शामिल हुए।

मुस्लिम समुदाय को सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए गठित की गईं 9 टीमें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की मंशा और प्रशासन की सख्ती को ध्यान में रखते हुए, देवव्रत धामा ने मोदीनगर और मुरादनगर में 9 टीमें गठित कीं। इन टीमों को निर्देश दिया गया कि वे अल्पसंख्यक बहुल गांवों की प्रमुख ईदगाहों पर नमाज के समय मौजूद रहें, ताकि किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। समाजवादी पार्टी का आरोप है कि कुछ प्रशासनिक अधिकारी मुस्लिमों के उत्पीड़न को ही अपना कर्तव्य समझने लगे हैं, ऐसे में यह कदम उठाया गया।

19 गांवों में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी

योजना के तहत, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता करीब 19 गांवों में उपस्थित रहे और ईद का त्यौहार प्रेम व सौहार्द के साथ संपन्न हुआ। कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर सिवईयां खाईं और ईद की मुबारकबाद दी।

सरकार नफरत फैला रही, हम भाईचारे का संदेश देंगे’ – देवव्रत धामा

विधानसभा अध्यक्ष देवव्रत धामा ने कहा कि सरकारें एक धर्म को दूसरे धर्म का दुश्मन बनाने में लगी हैं। उन्होंने कहा, “गंगा-जमुनी तहज़ीब को बचाने और सरकार की नफरत की राजनीति का जवाब प्यार और भाईचारे से देने के लिए हमारी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। इसी जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए हम दिन-रात काम कर रहे हैं।”

टीमों का नेतृत्व करने वाले प्रमुख कार्यकर्ता

इस पहल में मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र की टीमों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। समाजवादी पार्टी की ओर से अध्यक्ष देवव्रत धामा, पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष मंजीत नेहरा, महासचिव प्रविंदर चौधरी, उपाध्यक्ष राजेश जाटव, राहुल कुमार, अभिषेक खन्ना, सचिव सचिन जाटव, उपाध्यक्ष अविनाश वर्मा, सचिव गौरव आधाना और सुमित गुर्जर ने विभिन्न ईदगाहों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इसके अलावा, विभिन्न गांवों में पार्टी पदाधिकारियों ने अपनी भूमिका निभाई – जावेद मास्टरजी और इंसाफ अली (त्यौड़ी) सलीम तोमर, ताहिर तोमर, फिरोज चौहान, परवेज ठाकुर (कलछीना), सहरी तोमर (नहाली), आरिफ अंसारी (सैदपुर), मुनीश ठेकेदार (विशोखर), बादल भैया (विजयनगर), शाहरुख (अमराला और जहांगीरपुर), मेहरुद्दीन (नगला), फारुख (पतला), इरफान ठेकेदार (सोंदा), इकरामुद्दीन मलिक और अब्बास अली (निवाड़ी), आबिद (सुहाना), उत्तम त्यागी (भनेड़ा), मौसम (सीकरी)।

इन कार्यकर्ताओं ने ईद के दिन मुस्लिम समाज के लोगों से मिलकर उन्हें मुबारकबाद दी और भाईचारे का संदेश फैलाया।

ईदगाहों पर समाजवादी पार्टी की पहल बनी चर्चा का विषय

समाजवादी पार्टी की इस पहल को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना रहा। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि उनका उद्देश्य केवल भाईचारा बढ़ाना और सरकार द्वारा फैलाए जा रहे नफरत के माहौल का जवाब प्रेम से देना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments