Tuesday, December 30, 2025
spot_img
HomeखेलEngland Women's Team की मुख्य कोच Sarina Wiegman को मानद डेमहुड से...

England Women’s Team की मुख्य कोच Sarina Wiegman को मानद डेमहुड से सम्मानित किया

इंग्लैंड की महिला फुटबॉल टीम की मुख्य कोच सारिना विगमैन को मानद डेमहुड से सम्मानित किया गया है।
किंग चार्ल्स तृतीय की तरफ से नए साल के अवसर पर सम्मानित होने वाले व्यक्तियों की सूची में नीदरलैंड की रहने वाली 56 वर्षीय कोच विगमैन का नाम भी शामिल है।

विगमैन के कोच रहते हुए इंग्लैंड की महिला फुटबॉल टीम ने इस साल गर्मियों में लगातार दूसरी बार यूरो कप का खिताब जीता था। इसके अलावा टीम उनकी अगुवाई में 2023 में विश्व कप के फाइनल में भी पहुंची थी।
विगमैन ने कहा, ‘‘जब मैं पहली बार इंग्लैंड आयी थी, तो मैंने कल्पना भी नहीं की थी कि मुझे इतना सम्मान और स्नेह मिलेगा। मैं प्रशंसकों का उनके समर्थन के लिए तहे दिल से आभार व्यक्त करती हूं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments