Thursday, November 13, 2025
spot_img
HomeखेलFIDE Chess World Cup 2025: तीन भारतीय खिलाड़ी बने हुए हैं दौड़...

FIDE Chess World Cup 2025: तीन भारतीय खिलाड़ी बने हुए हैं दौड़ में, अर्जुन, प्रज्ञानानंदा और हरिकृष्णा का शानदार प्रदर्शन

गोवा में चल रहे FIDE शतरंज विश्व कप 2025 में अब भारतीय खिलाड़ियों की संख्या घटकर तीन रह गई है। टूर्नामेंट की शुरुआत 206 खिलाड़ियों के साथ हुई थी, जिनमें से 24 भारत के थे। लेकिन अब केवल अर्जुन एरिगैसी, आर. प्रज्ञानानंदा और पेंटाला हरिकृष्णा ही अगले दौर की दौड़ में बने हुए हैं। बुधवार को भारत के प्रणव वी और कार्तिक वेंकटारमन टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
बता दें कि चौथे राउंड के पहले गेम में अर्जुन एरिगैसी और हंगरी के ग्रैंडमास्टर पीटर लेको के बीच महज 20 चालों में ड्रॉ हो गया था। दूसरे गेम में भी दोनों खिलाड़ियों ने तेज शुरुआत की और 36 चालों के बाद मैच बराबरी पर समाप्त हुआ। लेको ने मैच के बाद कहा कि उन्हें अर्जुन की ओपनिंग से कोई डर नहीं था, हालांकि उन्होंने माना कि जब अर्जुन तेजी से चाल चलते हैं तो दबाव जरूर बनता है।
वहीं, बोर्ड नंबर तीन पर आर. प्रज्ञानानंदा का मुकाबला रूस के डेनियल डुबोव से हुआ। डुबोव ने एक बार फिर रचनात्मक ओपनिंग खेली, लेकिन प्रज्ञानानंदा ने बेहतरीन सटीकता से खेलते हुए मुकाबला बराबरी पर समाप्त कर दिया।
दूसरी ओर, अनुभवी खिलाड़ी हरिकृष्णा ने स्वीडन के ग्रैंडमास्टर निल्स ग्रांडेलियस के खिलाफ शानदार रक्षात्मक खेल दिखाया। हालांकि ग्रांडेलियस को कुछ मौकों पर बढ़त मिली, पर हरिकृष्णा ने अपने अनुभव के दम पर मैच ड्रॉ करा लिया।
गौरतलब है कि अब तीनों भारतीय खिलाड़ी गुरुवार को होने वाले टाईब्रेकर राउंड में उतरेंगे, जहां मुकाबले छोटे समय नियंत्रण के साथ खेले जाएंगे।
मौजूद जानकारी के अनुसार, प्रणव वी और कार्तिक वेंकटारमन की शानदार शुरुआत के बावजूद वे दबाव झेल नहीं पाए। प्रणव को उज्बेकिस्तान के नोडिर्बेक याकुबोएव ने हराया, जबकि कार्तिक वियतनाम के ली क्वांग लिएम से हारकर बाहर हो गए हैं। कुल मिलाकर, भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और उम्मीद की जा रही
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments