दिल्ली। श्री नव दुर्गा मित्र मंडल द्वारा दिलशाद गार्डन ई-पॉकेट में गणपति बप्पा का बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ आगमन किया गया। क्षेत्रवासियों ने पूरे पांच दिनों तक गणपति बप्पा की आराधना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
रविवार, 31 अगस्त को गणपति बप्पा का पांच दिवसीय उत्सव विसर्जन के साथ सम्पन्न हुआ। विसर्जन यात्रा में भक्तों ने ढोल-ताशों की गूंज और नारे—“गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ” के साथ बप्पा को विदाई दी।

कार्यक्रम में विशेष रूप से भाजपा युवा मोर्चा के प्रशांत ठाकुर, लखविंदर सिंह, बृजमोहन बजाज, अक्षय बल, अमित दीवान, अक्षय विज, संजीव, सोनू भसीन, मयंक, कपिल और काव्यांश तलवार सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
गणपति उत्सव के इस अवसर पर पूरा इलाका भक्तिमय माहौल से सराबोर रहा और सभी ने मिलकर बप्पा से खुशहाली और समृद्धि की कामना की।