Friday, December 26, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयGoa Nightclub Case: रोमियो लेन क्लब पर नए हमले के आरोप, महिला...

Goa Nightclub Case: रोमियो लेन क्लब पर नए हमले के आरोप, महिला ने मैनेजर और बाउंसर्स पर मारपीट का दावा

गोवा के बर्च बाई रोमियो लेन नाइटक्लब में लगी भीषण आग की घटना के कुछ ही दिनों बाद अब क्लब प्रबंधन पर नए आरोप सामने आए हैं। मौजूद जानकारी के अनुसार, नवंबर में क्लब का दौरा करने वाली वैभवी नाम की एक महिला ने दावा किया है कि क्लब के मैनेजर, सिक्योरिटी स्टाफ और बाउंसरों ने उनके परिवार पर शारीरिक हमला किया था। यह आरोप उस समय और गंभीर हो जाते हैं जब हाल ही में इसी क्लब में आग लगने से 25 लोगों की मौत हुई थी।
बता दें कि वैभवी ने बताया कि वह पिछले महीने वागाटोर स्थित रोमियो लेन बीच शैक गई थीं। उनके अनुसार क्लब की जगह बेहद संकरी थी और वहां सिर्फ एक ही एंट्री और एक ही एक्ज़िट थी, वो भी ऊंचाई पर, जिससे अंदर-बाहर निकलना मुश्किल हो जाता था। उन्होंने कहा कि जब वे रात करीब 3 बजे क्लब से निकल रही थीं, उनके रास्ते में एक भारी कुर्सी पड़ी थी जिसे उनके कज़िन ने पैर से एक तरफ किया। इसी बात पर मैनेजर ने उन पर ‘फर्नीचर खराब करने’ का आरोप लगाते हुए बदसलूकी की और कहा कि “आपको पहले ही बाहर फेंक देना चाहिए था, आपका यहां कोई स्टेटस नहीं है।”
गौरतलब है कि वैभवी का आरोप है कि मैनेजर ने उनके कज़िन की कॉलर पकड़ ली और जब परिवार ने माफी मांगकर बाहर निकलने की कोशिश की तो उसने सभी सिक्योरिटी कर्मियों और बाउंसरों को बुला लिया। उन्होंने कहा कि स्टाफ ने उन्हें क्लब से बाहर निकलने नहीं दिया और सीढ़ियों पर उनका रास्ता रोककर हमला किया। वैभवी ने बताया कि उनकी बहन को सीने पर चोट मारी गई और धक्का देकर सीढ़ियों से गिरा दिया गया। वहीं उनके भाई पर एक बाउंसर ने लोहे की रॉड से हमला किया। “मैंने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उन्होंने मुझ पर भी हाथ उठाया। जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया, वह मैंने कभी नहीं सुना था,” वैभवी ने कहा।
उन्होंने बताया कि वे चोटिल थीं, इसलिए सुबह पुलिस स्टेशन जाने का निर्णय लिया। मौजूद जानकारी के अनुसार, पुलिस ने पहले दिन सिर्फ शिकायत दर्ज करने को कहा और अगले दिन अंजुना पुलिस स्टेशन आने का निर्देश दिया। काफी कोशिश के बाद एफआईआर दर्ज हो सकी। वैभवी का कहना है कि उन्होंने अपनी शिकायत में दोनों मालिकों के नाम भी शामिल किए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें हटा दिया यह कहते हुए कि घटना के समय वे मौजूद नहीं थे।
उधर, आग की घटना के बाद क्लब के दोनों मालिक गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा भारत छोड़कर कुछ ही घंटों बाद इंडिगो की दिल्ली-फुकेट फ्लाइट से थाईलैंड पहुँच गए थे। उन्हें वहां अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया है और जल्द ही भारत प्रत्यर्पित किए जाने की संभावना है। बता दें कि गोवा सरकार ने कहा है कि दोनों भाइयों को कानून के दायरे में लाने के लिए सभी औपचारिकताएं तेजी से पूरी की जा रही हैं। इस मामले में अब तक क्लब के पाँच मैनेजर और स्टाफ सदस्य गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments