Saturday, October 4, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयICU में रहीम यार खान एयरबेस... पाकिस्तान को PM Modi की चेतावनी,...

ICU में रहीम यार खान एयरबेस… पाकिस्तान को PM Modi की चेतावनी, भारत के खून से खेलने की कीमत चुकानी पड़ेगी

बीकानेर के देशनोक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नेरंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को भारत के खून से खेलने की कीमत चुकानी पड़ेगी। यह भारत का संकल्प है और दुनिया की कोई भी ताकत हमें इस संकल्प से डिगा नहीं सकती। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना और अर्थव्यवस्था को हर आतंकी हमले की कीमत चुकानी पड़ेगी। पाकिस्तान ने बीकानेर के नल एयरपोर्ट पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन वो कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाए।
 

इसे भी पढ़ें: अब तो मोदी की नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा, PM की टो टूक- PAK से ना ट्रेड, ना टॉक होगा

मोदी ने कहा कि पाकिस्तान का रहीम यार खान एयरबेस सीमा के उस पार है, कोई नहीं जानता कि वो कब काम करेगा। वो ICU में है। भारतीय सेना के हमले ने उसे तबाह कर दिया है। प्रदानमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि पाकिस्तान के साथ न व्यापार होगा, न बातचीत। सिर्फ़ PoK पर बातचीत होगी। पाकिस्तान को भारत का पानी नहीं मिलेगा। भारत के खून से खेलने की कीमत उसे चुकानी पड़ेगी. ये भारत का संकल्प है और दुनिया की कोई भी ताकत हमें इस संकल्प से हिला नहीं सकती। 
मोदी ने कहा कि पाकिस्तान एक बात भूल गया, अब मां भारती का सेवक, मोदी, यहां सीना तन कर खड़ा है। मोदी का दिमाग ठंडा है लेकिन लहू गरम होता है। मोदी की नसों में, लहू नहीं, गरम सिन्दूर बह रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कभी भी भारत से सीधी लड़ाई में जीत नहीं सकता। इसलिए वो आतंकवाद को भारत के खिलाफ हथियार के तौर पर इस्तेमाल करता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद दशकों तक ये चलता रहा। पाकिस्तान ने आतंकवाद फैलाया, मासूम लोगों को मारा और आतंक का माहौल बनाया। लेकिन, पाकिस्तान एक बात भूल गया, अब भारत माता का सेवक मोदी गर्व से यहां खड़ा है। मोदी का दिमाग ठंडा है, लेकिन खून गर्म है। मोदी की रगों में खून नहीं, बल्कि गर्म सिंदूर बहता है। उन्होंने कहा कि अब भारत ने दो टूक साफ कर दिया है… हर आतंकी हमले की पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। और ये कीमत…पाकिस्तान की सेना चुकाएगी… पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चुकाएगी।
 

इसे भी पढ़ें: जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है…राजस्थान में बोले PM Modi, सौगंध मुझे इस मिट्टी की…

मोदी ने कहा कि अब पाकिस्तान के साथ न ट्रेड होगा और न टॉक। अगर बात होगी तो सिर्फ पीओके की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अगर आतंकियों को एक्सपोर्ट करना जारी रखा… तो उसको पाई-पाई के लिए मोहताज होना होगा। पाकिस्तान को भारत के हक का पानी नहीं मिलेगा। भारतीयों के खून से खेलना… पाकिस्तान को अब महंगा पड़ेगा। ये भारत का संकल्प है और दुनिया की कोई ताकत हमें इस संकल्प से डिगा नहीं सकती हैं। 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments