Saturday, March 15, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयIndia In UN: Pakistan को UN में भारत ने लताड़ा, बार बार...

India In UN: Pakistan को UN में भारत ने लताड़ा, बार बार बोलने से कश्मीर पर तुम्हारा हक नहीं होगा

पाकिस्तान आए दिन जम्मू-कश्मीर पर अपनी दावेदारी पेश करता रहता है। संयुक्त राष्ट्र में इन दावों को लेकर संस्था में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पार्वथानेनी हरीश ने पाकिस्तान की आलोचना की है। पाकिस्तान के दावों और बयानों की आलोचना की गई है।
 
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर पर अपना राग अलापने से भारत का ये अभिन्न हिस्सा पाकिस्तान का नहीं हो जाएगा। पर्वतानेनी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और हमेशा रहेगा। इसे पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बनने दिया जाएगा। इस्लामोफोबिया से निपटने के लिए भी पाकिस्तान को पार्वथानेनी ने खरीखोटी सुनाई है। उन्होंने यूएन बैठक में पाकिस्तान को लताड़ा है। 
 
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के हालिया बयान पर भारत की प्रतिक्रिया पढ़ते हुए उन्होंने कहा, “हमेशा की तरह, अपनी आदत के अनुसार, पाकिस्तान के पूर्व विदेश सचिव ने आज एक बार फिर अनावश्यक रूप से भारत के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर का उल्लेख किया है। जम्मू और कश्मीर का बार-बार उल्लेख न तो इस क्षेत्र पर उनके दावे को मान्य करेगा और न ही सीमा पार आतंकवाद के समर्थन को उचित ठहराएगा।”
 
उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान ऐसे कई प्रयास कर रहा है लेकिन इससे यह वास्तविकता नहीं बदल सकती कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, था और हमेशा रहेगा।’ भारत सरकार की ओर से हरीश पर्वतनेनी का यह बयान तब आया है जब भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान के उन आरोपों को खारिज कर दिया जिसमें पाकिस्तान ने पाकिस्तान में ट्रेन अपहरण में भारत की भूमिका होने का आरोप लगाया था। भारत ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि दुनिया अच्छी तरह जानती है कि वैश्विक आतंकवाद का असली केंद्र कहां है।  
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments