चेन्नई सुपर वॉरियर्स बृहस्पतिवार को यहां इंडियन पिकलबॉल लीग (आईपीबीएल) में बेंगलुरु ब्लास्टर्स को 4-2 से हराकर प्लेऑफ में जगह पक्की करने वाली पहली टीम बन गई।
चेन्नई की टीम चार जीत से 12 अंक के साथ तालिका में सबसे ऊपर है।
उसके बाद हैदराबाद की टीम दूसरे स्थान पर है।
लखनऊ की टीम तीसरे और गुड़गांव की टीम चौथे स्थान पर है।
मुंबई की टीम अब तक एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई है जिससे वह सबसे निचले स्थान पर है। वहीं बेंगलुरू पांचवें स्थान पर है।
गुड़गांव और लखनऊ की टीम ने 3-3 से ड्रॉ खेला जबकि मुंबई स्मैशर्स की प्लेऑफ की उम्मीद हैदराबाद रॉयल्स से 2-4 से हारने से टूट गई।

