देर रात जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर दूदू इलाके के पास एलपीजी सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक और एक अन्य वाहन के बीच टक्कर के बाद भीषण आग लग गई। टक्कर के बाद गैस सिलेंडर फटने लगे और कई विस्फोट हुए, जिससे पूरे राजमार्ग पर आग की लपटें और शॉकवेव फैल गईं। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, आग और तेज़ धमाकों की आवाज़ कई किलोमीटर दूर से दिखाई और सुनाई दे रही थी।
इसे भी पढ़ें: भारत की यूएस ने दिया एक और जख्म! पाकिस्तान को अमेरिका देगा AIM-120 Air-to-Air Missiles,पाक आर्मी की बढ़ेगी ताकत
पुलिस ने बताया कि एलपीजी सिलेंडरों से भरे एक ट्रक को एक टैंकर ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे सिलेंडर वाले ट्रक में आग लग गई। इसके बाद सिलेंडर धमाकों के साथ एक बाद एक फटने लगे। कुछ फटे हुए सिलेंडर घटनास्थल से कई मीटर दूर तक देखे गए। आग की लपटें और विस्फोट कई किलोमीटर दूर से दिखाई और सुनाई दे रहे थे।
इसे भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध रोकने का फिर एक बार क्रेडिट लेते दिखे डोनाल्ड ट्रंप, Tariff थोपने के फैसले को ऐसे किया जस्टिफाई
राज्य के उप-मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने बताया कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि शुरुआत में दमकल गाड़ियों के लिए जलते हुए ट्रक तक पहुंचना मुश्किल था लेकिन बाद में वे आग पर काबू पा सकीं।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और राजमार्ग पर यातायात बहाल हो रहा है।
जयपुर के पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि टैंकर चालक सहित दो से तीन लोग घायल हुए हैं।
उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद, पुलिसकर्मी और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया।
यह हादसा जयपुर ग्रामीण के मोजमाबाद थाना क्षेत्र में जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार देर रात हुआ।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर उप-मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा और विधायक कैलाश वर्मा घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। हालात को देखते हुए जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल को ‘हाई अलर्ट’ पर रखा गया है और स्थिति से निपटने के सभी इंतजाम किए गए हैं।
मुख्यमंत्री शर्मा ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘जयपुर ग्रामीण के मोजमाबाद थाना क्षेत्र में जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लगने की दुर्घटना अत्यंत दुखद है। घटनास्थल पर दमकल एवं आपदा प्रबंधन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार तथा प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।’’
इस बीच, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एलपीजी सिलेंडर ले जा रहा ट्रक सड़क किनारे एक ढाबे के बाहर खड़ा था जबकि चालक खाना खाने के लिए वहां रुका था।
ढाबे के पास मौजूद विनोद ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘एक टैंकर ने एलपीजी सिलेंडरों से भरे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक के चालक को घायल अवस्था में पास के एक अस्पताल ले जाया गया।’’
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमएचओ) रवि शेखावत ने बताया कि एसएमएस अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। हालांकि, अब तक किसी भी घायल को अस्पताल नहीं लाया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति का दूदू के एक अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया है।’’
पिछले साल दिसंबर में इसी राजमार्ग पर जयपुर के भांकरोटा के पास रसोई गैस टैंकर एक ट्रक से टकरा गया था। इस घटना में 19 लोगों की मौत हो गई थी।
#WATCH | A massive fire broke out near the Sawarda culvert in the Mauzamabad area on the Jaipur-Ajmer highway, after a vehicle allegedly hit a truck loaded with gas cylinders. pic.twitter.com/eHLiCfujbu
— ANI (@ANI) October 7, 2025