Thursday, February 6, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयJaishankar ने अबू धाबी के शहजादे से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों को...

Jaishankar ने अबू धाबी के शहजादे से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों पर हुई चर्चा

अबू धाबी । विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अबू धाबी के शहजादे शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की और दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। जयशंकर तीन दिवसीय यात्रा पर सोमवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे। जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मिलकर प्रसन्नता हुई। उनकी हाल की भारत यात्रा को याद किया और साझेदारी को आगे बढ़ाने पर चर्चा की।’’
सरकारी समाचार एजेंसी ‘डब्ल्यूएएम’ की एक खबर के अनुसार बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने संयुक्त अरब अमीरात और भारत के बीच मैत्री और सहयोग पर चर्चा की तथा दोनों देशों और उनके लोगों के साझा हितों की पूर्ति के लिए इन्हें और बढ़ाने तथा विकसित करने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया। जयशंकर ने यूएई के राष्ट्रपति के राजनयिक सलाहकार अनवर गार्गश से भी मुलाकात की और दोनों देशों के बीच विशेष साझेदारी पर चर्चा की।
उन्होंने ‘रायसीना मिडिल ईस्ट’ कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य भाषण भी दिया। विदेश मंत्रालय ने उनकी यात्रा से पहले एक बयान में कहा, ‘‘यह यात्रा दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने और भारत-यूएई संबंधों को नयी गति देने का अवसर प्रदान करेगी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments