Monday, October 20, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयJammu and Kashmir | कुलगाम में 'ऑपरेशन गुद्दर' जारी! आतंकियों से लोहा...

Jammu and Kashmir | कुलगाम में ‘ऑपरेशन गुद्दर’ जारी! आतंकियों से लोहा लेते दो वीर जवान शहीद, सुरक्षाबलों ने मारे 2 आतंकवादी

दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम ज़िले में सोमवार को आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए और एक अन्य घायल हो गया। यह मुठभेड़ गुद्दर के जंगल में भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान हुई। ‘ऑपरेशन गुद्दर’ नाम का यह अभियान विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर शुरू किया गया था। इस मुठभेड़ में सेना के तीन जवान घायल हो गए, जिनमें से दो की बाद में अस्पताल में मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: Video | कौशांबी में एंबुलेंस न मिलने पर बाइक पर ले जा रहे महिला का शव, अखिलेश बोले- इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता

 

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही।
एक अधिकारी ने यहां बताया, ‘‘रात में थोड़ी देर के लिए गोलीबारी रुकने के बाद कुलगाम में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान आज सुबह फिर से शुरू हो गया।’’
सोमवार को शुरू हुई भीषण मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को ढेर किया गया, जिनमें से एक के पाकिस्तानी नागरिक होने का संदेह है। इस अभियान में सेना के एक मेजर भी घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने गुडार वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तलाश अभियान शुरू किया।

इसे भी पढ़ें: हरियाणा में बाढ़ का असली गुनहगार कौन? सुरजेवाला ने नायब सैनी सरकार पर उठाए गंभीर सवाल

 

तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाए जाने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी।
अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए, जिनकी पहचान सूबेदार प्रभात गौड़ और लांस नायक नरेंद्र सिंधु के रूप में हुई। इसके अलावा सेना का एक मेजर भी घायल हो गया।
बाद में गौड़ और सिंधु की मौत हो गई, जबकि मेजर की हालत स्थिर बताई गई है।
सेना की कश्मीर स्थित चिनार कोर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वह ‘‘देश के लिए कर्तव्य निभाते हुए बहादुर सैन्यकर्मियों सूबेदार प्रभात गौड़ और लेफ्टिनेंट कमांडर नरेंद्र सिंधु के सर्वोच्च बलिदान का सम्मान करती है। उनका साहस और समर्पण हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा।’’

जम्मू कश्मीर पुलिस को खुफिया सूचना मिलने के बाद सोमवार को भारतीय सेना, पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने कुलगाम के गुडार जंगल में संयुक्त तलाश अभियान चला था।
सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और आतंकवादियों को ललकारा, ‘जिसके बाद दोनों ओर से भीषण गोलीबारी हुई। मारे गए आतंकवादियों में से एक स्थानीय था। वहीं एक अन्य आतंकी के पाकिस्तानी होने का संदेह है जिसका कोड नाम ‘रहमान भाई’ था।
पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने गुडार में मुठभेड़ स्थल का दौरा किया, साथ ही उन्होंने सेना के नेतृत्व में संयुक्त अभियान की सराहना की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments