कर्नाटक के तटीय क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश और बारिश के ‘रेड अलर्ट’ के मद्देनजर दक्षिण कन्नड़ (डीके) जिले के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को आंगनबाड़ियों, प्राथमिक व उच्च विद्यालयों और ‘प्री-यूनिवर्सिटी’ कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया। एक आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई।
इसे भी पढ़ें: विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उनका नाम गिरिधारी यादव है, अपनी ही पार्टी के सांसद पर JDU का तंज
जिला प्रशासन ने एक अधिसूचना में कहा कि यह निर्णय भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा जारी ‘रेड अलर्ट’ के मद्देनजर लिया गया है जिसमें दक्षिण कन्नड़ जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
इसमें कहा गया कि सुलिया और बेलथांगडी तालुकों को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को आंगनबाड़ियों, प्राथमिक व उच्च विद्यालयों और ‘प्री-यूनिवर्सिटी’ कॉलेजों में अवकाश घोषित किया जाता है।
दक्षिण कन्नड़ के कई हिस्सों में मंगलवार से ही रुक-रुककर बारिश जारी है जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
जिला प्रशासन ने अभिभावकों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि बच्चे निचले इलाकों, झीलों, समुद्र तटों और नदी के किनारों पर न जाएं।
इसे भी पढ़ें: IND U19 vs ENG U19: आयुश म्हात्रे ने तोड़ा इस दिग्गज का रिकॉर्ड, लेकिन ऐतिहासिक जीत के बीच आई बारिश और खराब रोशनी
इसके अलावा, मछुआरों को भी समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है।
तहसील स्तर के अधिकारियों को अनिवार्य रूप से मुख्यालय में रहने के लिए कहा गया है।
इस वर्ष दक्षिण कन्नड़ जिले में अब तक 3,026 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो सामान्य बारिश के आंकड़े 2,091 मिलीमीटर से लगभग डेढ़गुना है।
पिछले चौबीस घंटे में दक्षिण कन्नड़ जिले में 32 मिलीमीटर बाारिश दर्ज की गयी है।
दक्षिण कन्नड़ जिले में इस वर्ष मानसून मौसम में अब तक वर्षाजनित घटनाओं में छह लोगों की मौत हो चुकी है और 104 घरों पूर्ण रूप से और 1,127 घरों को आंशिक नुकसान हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार अभी इस क्षेत्र में भारी बारिश से राहत के कोई संकेत नही हैं।