हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता के के मेनन आज यानी की 02 अक्तूबर को अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। के के मेनन की गिनती इंडस्ट्री के उन कलाकारों में होती है, जिन्होंने अपनी अदाकारी और दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ी है। अभिनेता ने अपने लंबे फिल्मी करियर में हिंदी, गुजराती, तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी बेहतरीन काम किया है। के के मेनन एक ऐसे अभिनेता हैं, जो हर किरदार में पूरी तरह से ढल जाते हैं और स्क्रीन पर उनकी मौजूदगी हर फ्रेम को खास बना देती है। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर अभिनेता के के मेनन के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में…
जन्म और शिक्षा
केरल के थ्रिसूर में 02 अक्तूबर 1966 को के के मेनन का जन्म हुआ था। उनका बचपन पुणे में बीता और यहां से ही उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की। पुणे यूनिवर्सिटी से भौतिकी में ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने एमबीए की डिग्री प्राप्त की। कॉर्पोरेट दुनिया में काम करने की जगह के के मेनन का झुकाव थिएटर और अभिनय की तरफ हुआ।
थिएटर से फिल्मी सफर
के के मेनन का करियर थिएटर से शुरू हुआ और उन्होंने फेमस थिएटर निर्देशक नसीरुद्दीन शाह और सतीश कौशिक जैसे कलाकारों से काफी कुछ सीखा। थिएटर में मजबूत पकड़ बनाने के बाद उन्होंने छोटे पर्दे का रुख किया। इसके बाद वह टीवी शो प्रभात और जस्ट मोहब्बत जैसे सीरियल्स से वे पहचाने जाने लगे। अब के के मेनन ने फिल्मों की तरफ कदम बढ़ाना शुरू किया और अपनी एक अलग पहचान बनाई।
फिल्मी सफर
साल 1995 में के के मेनन ने नसीम फिल्म से डेब्यू किया। लेकिन अभिनेता को असली पहचान साल 1999 में आई खर कपूर की फिल्म ‘बॉम्बे बॉयज़’ से मिली। इसके बाद साल 1998 में रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘सत्या’ में काम किया। इस फिल्म में उनका छोटा लेकिन दमदार किरदार दर्शकों को भा गया। फिर अभिनेता ने चमेली, पिंजर और भूत जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया।
टर्निंग प्वाइंट
साल 2005 में आई फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ अभिनेता के करियर का टर्निंग प्वाइंड साबित हुआ। इस फिल्म में उनके द्वारा गहराई से निभाए गए किरदार की दर्शकों और समीक्षकों ने खूब सराहना की। फिर अभिनेता ने कॉर्पोरेट, लाइफ इन ए मेट्रो, ब्लैक फ्राइडे, गुलाल और शौर्य जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया। सिंह इज़ किंग, धमाल 2, हैदर, गैंग्स ऑफ घोस्ट्स जैसी फिल्मों में के के मेनन ने अलग-अलग तरह के रोल निभाए। जिनमें से फिल्म हैदर में के के मेनन के रोल को दर्शकों का खूब प्यार मिला। इस फिल्म के लिए अभिनेता को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड भी मिला।
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के दौर में के के मेनन ने अपने अभिनय से खास पहचान बनाई है। वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ में हिम्मत सिंह का किरदार दर्शकों को बहुत भाया। इस रोल ने अभिनेता को एक नई पीढ़ी के दर्शकों तक पहुंचाया। इससे अभिनेता की लोकप्रियता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का काम किया।