बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी आज यानी की 31 जुलाई को अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस ने अपनी फिल्मों में अपने किरदार से दर्शकों के दिलों पर राज किया है। एक्ट्रेस का यह बर्थडे काफी ज्यादा स्पेशल हैं, क्योंकि वह कुछ दिन पहले मां बनी हैं। पर्सनल लाइफ के अलावा प्रोफेशनल लाइफ में भी कियारा आडवाणी तेजी से कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ती नजर आई हैं। तो आइए जानते हैं एक्ट्रेस के बर्थडे के मौके पर कियारा आडवाणी के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में…
जन्म और परिवार
मुंबई में 31 जुलाई 1991 में कियारा आडवाणी का जन्म हुआ था। इनका असली नाम आलिया आडवाणी था। लेकिन इंडस्ट्री में आने से पहले उन्होंने अपना नाम कियारा आडवाणी रख लिया था। क्योंकि इंडस्ट्री में पहले से आलिया भट्ट नाम की अभिनेत्री मौजूद थीं। कियारा के पिता जगदीप आडवाणी एक व्यवासायी हैं। कियारा ने मॉस कम्युनिकेशन में बैचलर किया है।
फिल्मी करियर
कियारा आडवाणी ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साल 2014 में ‘फगली’ फिल्म से किया था। इसके बाद एक्ट्रेस ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ फिल्म मिली। इस फिल्म से कियारा आडवाणी की किस्मत बदल गई। बॉलीवुड फिल्मों के अलावा कियारा ने साउथ की फिल्मों में भी काम किया है। एक्ट्रेस ने साल 2018 में साउथ अभिनेता महेश बाबू की तेलुगू फिल्म ‘भारत अने नेनु’ में काम किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके अलावा एक्ट्रेस ने साल 2019 में राम चरण अभिनीत ‘विनय विधेया रामा’ फिल्म में नजर आई थीं।
फिर साल 2019 में कियारा ने ‘कबीर सिंह’, ‘गुड न्यूज’ में दिखाई दी थीं। इन दोनों ही फिल्मों से कियारा की लोकप्रियता बढ़ी थी। इसके बाद साल 2021 में एक्ट्रेस ने ‘शेरशाह’ फिल्म में काम किया था। इस फिल्म में एक्ट्रेस के अपोजिट अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आए थे। वहीं साल 2022 में कियारा ने फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में काम किया और फिर ‘जुग जुग जियो’ में नजर आई थीं।
लव लाइफ
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की फिल्म शेरशाह की शूटिंग के दौरान अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा से दोस्ती हो गई। समय के साथ यह दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर दोनों ने 4 साल तक एक-दूसरे को डेट किया। वहीं 07 फरवरी 2023 में राजस्थान के जैसलेमर में कपल ने शादी कर ली। वहीं शादी के दो साल बाद कियारा प्रेग्नेंट हो गईं और इस दौरान उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गाला में भाग लिया और अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया। वहीं 15 जुलाई 2025 को एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने बेटी को जन्म दिया।