Saturday, December 27, 2025
spot_img
Homeमनोरंजन'Kis Kisko Pyaar Karoon 2' का बॉक्स ऑफिस पर दम घुटने का...

‘Kis Kisko Pyaar Karoon 2’ का बॉक्स ऑफिस पर दम घुटने का दर्द: कपिल शर्मा ने ‘धुरंधर’ पर मढ़ा हार का ठीकरा, जनवरी में री-रिलीज की उम्मीद

लंबे समय के बाद कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। दो हफ्ते में फिल्म ने सिर्फ 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। लेकिन अब बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म गायब हो गई है। इस फिल्म में पत्नी गिन्नी का भी कैमियो दिखाया गया है। दरअसल, 2015 में इस फिल्म का पहला पार्ट आया था, जिसने 49 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। अब कपिल शर्मा ने फिल्म को लेकर चुप्पी तोड़ी है। एक्टर-कॉमेडियन ने सीक्वल के खराब परफॉर्मेंस की वजह रणवीर सिंह की धुरंधरके कारण मिली लिमिटेड स्क्रीन्स को बताया है। इस समय रणवीर सिंह की धुरंधर’, जो 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और इसने 22 दिन में 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म की कहानी– किरदार-गाने सबने दिल जीत लिया है, अभी इस फिल्म का दबदबा कायम हैं। इसके सामने कोई भी फिल्म टिक नहीं पा रही है।

कपिल शर्मा ने ‘किस किसको प्यार करूं 2’ के कलेक्शन पर चुप्पी तोड़ी

हाल ही में कपिल शर्मा की टीम ने बयान जारी किया है और कहा है कि फिल्म के मल्टीप्लेक्स में सीमित स्क्रीन उपलब्ध होने के कारण इसके थिएट्रिकल रन पर असर पड़ा है। कपिल शर्मा अपनी लोकप्रिय फिल्म के सीक्वल के साथ दर्शकों को नॉस्टैल्जिया में ले जाना चाहते थे। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स, दोनों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। हालांकि दूसरी फिल्मे के कारण लिमिटेड स्क्रीन मिलने के कारण इसके थिएट्रिकल रन पर काफी असर पड़ा। इन चुनौतियों बावजूद, इस फिल्म ने अपनी कॉमेडी से दर्शकों को हंसाने और उनको एंटरटेन किया

री-रिलीज होगी ‘किस किसको प्यार करूं 2’

ऐसे में कहा जा रहा है कि मेकर्स इस मूवी को जनवरी 2026 में फिर से रिलीज करने की घोषणा की है। किस किसको प्यार करूं 2में कपिल फिर से 4 शादियों को सम्भालते हुए दिखाई देंगे। लेकिन इसकी डेट नहीं बताई गई है। अब जल्द ही थिएटर्स में री-रिलीज होगी किस किसको प्यार करूं 2’। बता दें कि, इस फिल्म के डायरेक्टर अनुकल्प गोस्वामी हैं। किस किसको प्यार करूं 2में मनजोत सिंह, हीरा वारिना, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी और आयशा खान मुख्य रोल में हैं।

बॉक्स ऑफिस पर ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का कलेक्शन

इस फिल्म की कलेक्शन की बात करें, तो Sacnik के मुताबिक, भारत में इसकी कुल कमाई (नेट कलेक्शन) 13वें दिन तक 11.89 करोड़ हुई है। इसके अलावा, ग्रॉस कलेक्शन 14 करोड़ रुपये है। ओवरसीज कलेक्शन 1.75 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 15.75 करोड़ रुपये है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments