बहुमत एग्जिट पोल में बिहार चुनाव 2025 में NDA की स्पष्ट जीत का अनुमान लगाया गया है, जिसे सत्ताधारी गठबंधन ने जनता के भरोसे की जीत बताया है। वहीं, ‘इंडिया’ गठबंधन ने इन पूर्वानुमानों को “हकीकत से कोसों दूर” बताते हुए सिरे से खारिज किया और अपनी जीत का दावा किया है। इस महीने दो चरणों में हुए बिहार चुनाव 2025 में कम से कम 9 एग्जिट पोल ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की जीत की भविष्यवाणी की है। फिर भी, एक एग्जिट पोल के अनुसार, राजद नेता तेजस्वी यादव राज्य में सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में उभरे हैं। सर्वेक्षणों में यह भी सहमति व्यक्त की गई कि प्रशांत किशोर की नई पार्टी जन सुराज का, कम से कम विधानसभा सीटें जीतने के मामले में, बहुत सीमित प्रभाव होगा।

