Wednesday, July 30, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयLoP का मतलब Leader of Pakistan समझते हैं...राहुल गांधी पर शहजाद पूनावाला...

LoP का मतलब Leader of Pakistan समझते हैं…राहुल गांधी पर शहजाद पूनावाला ने कसा तंज

भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने शनिवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाते हुए तीखा हमला किया और कहा कि कांग्रेस और पाकिस्तान अब एक हो गए हैं। पूनावाला ने एएनआई से कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि भारत और पाकिस्तान को एक साथ जोड़ दिया गया है। लेकिन सच्चाई यह है कि कांग्रेस और पाकिस्तान को एक साथ जोड़ दिया गया है। कांग्रेस लगातार पाकिस्तान के डीजी आईएसपीआर की भाषा बोल रही है।
 

इसे भी पढ़ें: National Herald case: सिर्फ 50 लाख रुपये में अर्जित कर ली 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति, ईडी ने किया बड़ा दावा

पूनावाला ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता विपक्ष के नेता (एलओपी) को “पाकिस्तान का नेता” समझते हैं। उन्होंने कहा, “आज जब पाकिस्तान के सांसदों समेत पूरी दुनिया इस बात पर सहमत है कि ऑपरेशन सिंदूर कितना सफल रहा, उसके बाद भी कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोलती है। राहुल गांधी को लगता है कि ‘एलओपी’ का मतलब ‘पाकिस्तान का नेता'( Leader of Pakistan) है।” शुक्रवार को भाजपा नीत एनडीए सरकार की आलोचना करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारत की विदेश नीति ध्वस्त हो गई है।
 

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंचे, पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित परिवारों से करेंगे मुलाकात

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने जयशंकर के एक विदेशी पत्रकार को दिए गए साक्षात्कार के कुछ अंश वाला वह वीडियो फिर से पोस्ट किया, जिसे कांग्रेस ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर साझा किया था। उन्होंने कहा, ‘‘क्या ‘जेजे’ (जयशंकर) बताएंगे कि भारत को पाकिस्तान के साथ क्यों जोड़ा गया है, पाकिस्तान की निंदा करने में एक भी देश ने हमारा समर्थन क्यों नहीं किया और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भारत और पाकिस्तान के बीच ‘‘मध्यस्थता’’ करने के लिए किसने कहा?’’ उन्होंने आरोप लगाया कि भारत की विदेश नीति ध्वस्त हो गई है। कांग्रेस ने जयशंकर के इस साक्षात्कार के कुछ अंश का वीडियो साझा करते हुए कहा, ‘‘इनकी जुबान क्यों लड़खड़ा रही है?’’
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments