Wednesday, July 16, 2025
spot_img
HomeखेलLos Angeles 2028 Olympics: ओलंपिक खेलों का शेड्यूल आया सामने, भारत के...

Los Angeles 2028 Olympics: ओलंपिक खेलों का शेड्यूल आया सामने, भारत के सभी मुकाबलों से जुड़ी तारीख और वेन्यू की पूरी जानकारी

तीन साल बाद लॉस एंजिलिस में होने वाले ओलंपिक 2028 का शेड्यूल सामने आ गया है। ओलंपिक 2028 का आगाज 14 जुलाई को होगा और इसका समापन 30 जुलाई को होगा। आधिकारिक तौर पर ओलंपिक 14 जुलाई से 30 जुलाई 2028 तक आयोजित होने हैं। लेकिन क्रिकेट इसके कुछ दिन पहले ही शुरू हो जाएगा। क्रिकेट के इवेंट 12 जुलाई से शुरू होकर 29 जुलाई तक खेले जाएंगे।
वहीं 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में भारत के इवेंट के शेड्यूल की बात करें जिसे मेडल जीतने की सबसे ज्यादा संभावना है तो क्रिकेट 12 से 29 जुलाई में खेला जाएगा। इसके बाद रेसलिंग, शूटिंग, एथलेटिक्स, हॉकी, बैडमिंटन की शुरुआत होगी। 
 
क्रिकेट (12- 29 जुलाई)- 1900 के बाद पहली बार ओलंपिक में वापसी करने वाले क्रिकेट में भारत के पास मेडल जीतने का सबसे बड़ा मौका है। 6 टीमों वाला ये टूर्नामेंट 12 से 20 जुलाई तक फेयरग्राउंड्स क्रिकेट स्टेडियम में महिला वर्ग में खेला जाएगा। पुरुष टीम अपना पहला मैच 22 जुलाई को खेलेगी। जबकि मेडल इवेंट्स मैच 29 जुलाई को होंगे। 
कुश्ती (24-30 जुलाई)- 2008 के ओलंपिक खेलों के बाद से कुश्ती ने भारत के ओलंपिक मेडल में सबसे ज्यादा योगदान दिया है। इसका आयोजन 24 से 30 जुलाई तक लॉस एंजिल्स कन्वेंशन सेंटर हॉल 2 में आयोजित होगा। 
शूटिंग (15-25 जुलाई)- पेरिस ओलंपिक में भारत के 6 मेडल में से तीन शूटिंग में जीते थे। ये इवेंट पहले दिन से ही शुरू होकर लॉन्ग बीच टारगेट शूटिंग हॉल में 25 जुलाई तक चलेगी। 
एथलेटिक्स (15-30 जुलाई)- लॉस एंजिलिस में एक बार फिर नीरज गोल्ड के इरादे से उतरेंगे। टोक्यो ओलंपिक चैंपियन और पेरिस ओलंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा के लिए दूसरा ओलंपिक गोल्ड जीतने का बेहतरीन मौका है। एथलेटिक्स इवेंट 15- 24 जुलाई तक कोलिजीयम में आयोजित होंगे। 
हॉकी (12-29 जुलाई)- भारत ने ओलंपिक इतिहास में हॉकी में सबसे ज्यादा आठ गोल्ड मेडल जीते हैं। लॉस एंजलिस खेलों में हॉकी के इवेंट 12 से 29 जुलाई के बीच कार्सन फील्ड पर खेले जाएंगे। 
बैडमिंटन (15-24 जुलाई)- गैलेन सेंटर में होने वाले इस आयोजन में भारत के कई बड़े नाम शामिल होंगे। बैडमिंटन में सायना नेहवाल, पीवी सिंधु भारत को मेडल दिला चुकी हैं। 
वेटलिफ्टिंग (24-29 जुलाई)- वेटलिफ्टिंग के इवेंट पीकॉक थियेटर में 24 से 29 जुलाई के बीच होंगे। मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में इस इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था। 
बॉक्सिंग (15-30 जुलाई)- बॉक्सिंग के इवेंट 15 से 30 जुलाई के बीच होंगे। इस इवेंट में मेडल मैच 27 से 30 जुलाई के बीच खेले जाएंगे। 
वहीं आर्चरी के इवेंट 15 से 25 जुलाई, गोल्फ 19 से 29 जुलाई, जुडो 15 से 22 जुलाई, रोइंग 15 से 22 जुलाई, स्क्वॉश के 15 से 24 जुलाई, स्विमिंग के इवेंट 22 से 30 जुलाई, टेबल टेनिस 15 से 29 जुलाई, टेनिस के इवेंट 19 से 28 जुलाई के बीच आयोजित होंगे। ओपनिंग और 
क्लोजिंग सेरेमनी- लॉस एंजिलिस 2028 खेलों की ओपनिंग सेरेमनी 14 जुलाई 2028 को ईस्टर्न टाइम के अनुसार शाम 8 बजे होगी। जबकि क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन 30 जुलाई को किया जाएगा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments