भारत लगातार अपने “मेक इन इंडिया” हथियारों के साथ दुनिया में अपना डंका बजा रहा है। हमारे स्वदेशी हथियार इस तरह की काबिलियत रखते हैं कि अब भारत के अनेकों मित्र देश भी उन्हें खरीदना चाहते हैं। ब्रह्मोस के बाद अब पिनाका मिसाइल सिस्टम को खरीदने के लिए लगातार देश भारत से संपर्क साध रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर डिप्टी आर्मी चीफ के बयान से जुड़े सवाल को चीन ने टाला, कहा- पाकिस्तान हमारा करीबी दोस्त
पिनाका मिसाइल सिस्टम जिसका नाम भगवान शिव के धनुष “पिनाक” के नाम पर रखा गया है, एक ऐसा मिसाइल सिस्टम जो पलक झपकते ही दुश्मन को खाक करने का दम रखता है। 44 सेकेंड में 12 रॉकेट फायर करने के बाद तो सिर्फ धुंआ ही धुंआ नजर आता है। अब खबर आ रही है कि भारत के मित्र देश सऊदी अरब, इंडोनेशिया और वियतनाम ने पिनाका खरीदने में दिलचस्पी जता दी है। इस बात का खुलासा पिनाका का निर्माण करने वाली कंपनी सोलर इंडस्ट्री के कार्यकारी निदेशक रिटायर्ड मेजर जनरल बी आर्य ने किया है। उन्होंने सबके सामने आकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि सऊदी अरब, इंडोनेशिया और वियतनाम ने गाइडेड पिनाका को खरीदने में दिलचस्पी जताई है।
इसे भी पढ़ें: Trump Tariffs | ट्रम्प ने 14 देशों को भेजा टैरिफ लेटर, लिस्ट में भारत का नाम नहीं, क्या मोदी ने की कोई सीक्रेट डील?
हाल ही में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में जो किया उसने एक ही बात दुनिया को समझा दी कि भारत अब केवल रक्षा ही नहीं करता है। बल्कि निर्णायक वार करता है और इस मिशन में भारत में बना मल्टीबैरल रॉकेट सिस्टम पिनाका, जिसकी गूंज पाकिस्तान में इतनी तेज हुई कि पूरा पाकिस्तान और चीन थर्रा गया। पिनाका केवल एक रॉकेट सिस्टम नहीं बल्कि भारत की एक नई रणनीतिक सोच का प्रतीक है। यह एक उन्नत, उपग्रह-निर्देशित प्रणाली है जो 75 किमी की दूरी तक पहुँच के साथ सेकंड में 12 रॉकेट दागने में सक्षम है। यह डेवलपमेंट ऐसे समय में हुआ है जब ब्रह्मोस और आकाश वायु रक्षा प्रणालियों जैसे अन्य रक्षा उपकरणों की भी दुनिया भर से भारी मांग देखी जा रही है, जिससे भारत के रक्षा बुनियादी ढांचे के विकास में मदद मिल रही है।