हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और उनके परिवार ने प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान किया। सैनी ने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली महसूस करता हूं कि मुझे महाकुंभ में आने और मां गंगा का आशीर्वाद लेने का अवसर मिला। मैंने हरियाणा के लोगों के अच्छे स्वास्थ्य और हरियाणा राज्य विकास की नई ऊंचाइयों को छुए, इसके लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा किप्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में महाकुंभ में बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है। मैं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बहुत अच्छी व्यवस्था करने के लिए धन्यवाद देता हूं। लोगों को कोई असुविधा नहीं हो रही है।
इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | Mamta Kulkarni के अंदाज में Monalisa ने शुरू की डेब्यू फिल्म की शूटिंग, Video Viral हुआ
नायब सिंह सैनी ने कहा कि कुछ तत्वों की आदत होती है हर चीज़ में कोई न कोई बुराई ढूंढने की। ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई और कहा कि ‘‘मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मेरे मन को असीम शांति और संतोष मिला।’’ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच संगम में स्नान करते समय प्रधानमंत्री को पूरी बांह का केसरिया रंग का कुर्ता और नीले रंग का पायजामा पहने देखा गया। उन्होंने रुद्राक्ष की माला से जाप भी किया। उनके गले में भी रुद्राक्ष की एक माला थी। उन्होंने दूध से गंगा का अभिषेक किया और माला फूल चढ़ाकर आरती की। इसके बाद पुरोहितों ने प्रधानमंत्री के माथे पर चंदन का तिलक लगाया और उन्हें गंगा जल का आचमन कराया।
इसे भी पढ़ें: परमार्थ निकेतन की ओर से परमार्थ अरैल घाट पर दो दिवसीय कल्चर कुम्भ का आयोजन
संगम में स्नान के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे विधि विधान से पूजन-अर्चन किया। काले कुर्ते और केसरिया पटके एवं हिमांचली टोपी पहने प्रधानमंत्री मोदी ने वैदिक मंत्रों और श्लोकों के बीच त्रिवेणी संगम में अक्षत, नैवेद्य, पुष्प, फल और लाल चुनरी अर्पित की। इसके बाद प्रधानमंत्री ने संगम स्थल पर तीनों नदियों की आरती की। प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रयागराज महाकुंभ में आज पवित्र संगम में स्नान के बाद पूजा-अर्चना का परम सौभाग्य मिला। मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला है। उनसे समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की। हर-हर गंगे!’’ प्रधानमंत्री ने अपने पोस्ट में संगम में डुबकी लगाते, सूर्यदेव को अर्घ्य देते, गंगा को प्रणाम करते और रुद्राक्ष की माला जपते हुए अपनी तस्वीरें भी साझा की।