Thursday, December 18, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयMaharashtra के राज्यपाल ने माणिकराव कोकाटे के पास मौजूद मंत्रालयों की जिम्मेदारी...

Maharashtra के राज्यपाल ने माणिकराव कोकाटे के पास मौजूद मंत्रालयों की जिम्मेदारी उपमुख्यमंत्री अजित पवार को सौंपी

महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने बुधवार को धोखाधड़ी के मामले में दोषी ठहराए गए राकांपा कैबिनेट सदस्य माणिकराव कोकाटे के पास मौजूद मंत्रालयों की जिम्मेदारी उपमुख्यमंत्री अजित पवार को सौंपी।

नासिक की एक अदालत ने कोकाटे को 1995 के धोखाधड़ी और जालसाजी के एक मामले में दोषी ठहराया और दो साल जेल की सजा सुनाई है। यह मामला राज्य सरकार की आवास योजना से जुड़ा है।
कोकाटे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता हैं।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लिखे पत्र में राज्यपाल देवव्रत ने कहा, ‘‘मुझे आपका 17 दिसंबर, 2025 का पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें आपने माणिकराव सरस्वती शिवाजी कोकाटे के पास मौजूद खेल एवं युवा कल्याण, अल्पसंख्यक विकास एवं औकाफ मंत्रालय की जिम्मेदारी उपमुख्यमंत्री अजित पवार को आवंटित करने की सिफारिश की है।’’

राज्यपाल ने कहा, ‘‘मैं आपकी उपरोक्त सिफारिश को अपनी स्वीकृति देता हूं।’’
इसके साथ ही, कोकाटे अब बिना विभाग वाले मंत्री रह गए हैं।
इस बीच, सूत्रों ने बताया कि सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद कोकाटे को उपनगरीय बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि कोकाटे अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में उपचाराधीन हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments