Wednesday, February 5, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयMaharashtra: नितेश राणे ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, बोले- बुर्का पहनकर...

Maharashtra: नितेश राणे ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, बोले- बुर्का पहनकर बोर्ड परीक्षा देने पर लगे पाबंदी

महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने शिक्षा मंत्री दादा भुसे को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि संभावित नकल की चिंताओं का हवाला देते हुए 10वीं और 12वीं राज्य बोर्ड परीक्षा केंद्रों में किसी को भी बुर्का पहनकर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार तुष्टिकरण की राजनीति बर्दाश्त नहीं करेगी। जो नियम हिंदू छात्रों पर लागू होते हैं, वही मुस्लिम छात्रों पर भी लागू होने चाहिए। जो लोग बुर्का या हिजाब पहनना चाहते हैं वे इसे अपने घरों में पहन सकते हैं लेकिन परीक्षा केंद्रों पर उन्हें अन्य छात्रों की तरह अपनी परीक्षा देनी होगी। 
 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra IAS Transfer: नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, महाराष्ट्र में 7 IAS अधिकारियों का तबादला

राणे ने कहा कि ऐसे मामले सामने आए हैं जहां छात्रों ने बुर्का पहना हुआ था, इसलिए धोखाधड़ी और नकल की घटनाएं सामने आई हैं। महाराष्ट्र में ये सब नहीं होना चाहिए, इसलिए मैंने संबंधित मंत्री को पत्र लिखा है। नितेश राणे के इस मांग पर विवाद बड़ सकता है। इससे पहले नितेश राणे ने केरल को ‘मिनी पाकिस्तान’ करार दिया था और यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि ‘‘सभी आतंकवादी गांधी परिवार को वोट देते हैं।’’ राणे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी बहन व वायनाड से लोकसभा सदस्य प्रियंका गांधी वाद्रा पर हमला करते हुए ये आरोप लगाया। 
 

इसे भी पढ़ें: Nagpur में नाबालिग लड़की ने ‘मौत के बाद क्या होता है’ खोजने के बाद खुदकुशी की

भाजपा नेता नितेश राणे ने आरोप लगाया, ‘‘केरल ‘मिनी पाकिस्तान’ है। आतंकवादियों ने (पहले) राहुल गांधी को वोट दिया और अब उनकी बहन प्रियंका गांधी को वोट दिया है।’’ अपनी टिप्पणियों के लिए विपक्षी दलों की तीखी आलोचना का सामना कर रहे राणे ने सोमवार को कहा कि केरल भारत का हिस्सा है और वह दक्षिणी राज्य में हिंदुओं के धर्मांतरण और ‘लव जिहाद’ का मुद्दा उठा रहे थे। नितेश राणे ने यह भी कहा था कि चाकू से हमला होने के बाद जिस तरह से सैफ अली खान अस्पताल से बाहर निकले, उससे उन्हें हैरानी हुई कि क्या बॉलीवुड स्टार पर ‘वास्तव में हमला हुआ था या वे नाटक कर रहे थे’।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments