Friday, December 5, 2025
spot_img
HomeमनोरंजनManish Malhotra Birthday: बॉलीवुड का वो डिजाइनर जिसने बदला फैशन का चेहरा,...

Manish Malhotra Birthday: बॉलीवुड का वो डिजाइनर जिसने बदला फैशन का चेहरा, मनीष मल्होत्रा मना रहे 59वां जन्मदिन

देश के जाने-माने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा आज यानी की 05 दिसंबर को अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। हालांकि मनीष मल्होत्रा किसी परिचय के मोहताज नहीं है। बॉलीवुड में मनीष का रुतबा किसी फिल्मी स्टार से कम नहीं है। बड़े-बड़े नामी सितारे भी उनके डिजाइन किए हुए परिधान पहनते हैं। मनीष मल्होत्रा बॉलीवुड स्टार्स के सबसे चहेते फैशन डिजाइनर हैं। कोई बड़ा इवेंट हो, रैंप वॉक हो या फिर फिल्मों में हीरो-हिरोइन के कपड़े हों। हर जगह मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर कपड़े अलग ही नजर आते हैं। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में…

जन्म और परिवार

मुंबई में 05 दिसंबर 1966 को मनीष मल्होत्रा का जन्म हुआ था। वह पूरी तरह से पंजाबी माहौल में पले-बढ़े थे। मनीष जो भी करना चाहते थे, उसमें बचपन से उनकी मां का पूरा सहयोग मिला। मनीष मल्होत्रा पढ़ाई के मामले में थोड़े कच्चे थे। उनको फिल्में देखने का इतना अधिक शौक था कि वह हर नई रिलीज फिल्म को देखने जरूर जाते थे। मनीष मल्होत्रा में छठी कक्षा में पेंटिंग क्लास ज्वॉइन कर ली थी। फिल्मों से उनका लगाव पेंटिंग की ओर बढ़ा और फिर मां के कपड़ों को देखना फैशन के लिए उनका प्यार बढ़ता चला गया।

फिल्मी जगत से पहला कनेक्शन

मनीष मल्होत्रा का फैशन जगत से पहला कनेक्शन कॉलेज के दौरान बना था। मॉडलिंग के दौरान ही उन्होंने एक बुटीक में काम करना शुरूकर दिया था। यहां पर मनीष ने डिजाइनिंग की बारीकियां सीखी थीं। यहां पर मनीष को काम करने के लिए हर महीने 500 रुपए सैलरी दी जाती थी। काम सीखने के लिए बुटीक एक बड़ा माध्यम बना। वहीं मनीष ने अपने काम को निखारने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी।

फिल्म स्वर्ग से मिली पहचान

साल 1990 में मनीष मल्होत्रा को फिल्म ‘स्वर्ग’ से असली पहचान मिली थी। जूही चावला, गोविंदा और राजेश खन्ना स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर गई। इस फिल्म के लिए कपड़ों की डिजाइन ने मनीष का भी नाम आगे बढ़ाया। इसके बाद मनीष मल्होत्रा को असली पहचान मिली और उनको फिल्मों में तेजी से काम मिलने लगा। साल 1993 में आई फिल्म ‘गुमराह’ भी मनीष के फिल्मी करियर को एक सीढ़ी आगे बढ़ाया। साल 1996 में आई फिल्म ‘रंगीला’ ने मनीष मल्होत्रा के करियर को ऊंचाई पर पहुंचा दिया था। इस फिल्म के लिए मनीष मल्होत्रा को बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर का अवॉर्ड दिया गया। यह पहली बार था, जब किसी कॉस्ट्यूम डिजाइनर को अवॉर्ड दिया गया था।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments