Monday, October 6, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयMaryam Nawaz का सबसे बड़ा कबूलनामा, पूरे पाकिस्तान में मचा हड़कंप

Maryam Nawaz का सबसे बड़ा कबूलनामा, पूरे पाकिस्तान में मचा हड़कंप

भिखारिस्तान मतलब कि पाकिस्तान और उसके कटोरे की दास्तांन तो पूरी दुनिया में चलती आ रही है। कभी आईएमएफ तो कभी वर्ल्ड बैंक, कभी चीन तो कभी अमेरिका के सामने पाकिस्तान का कटोरा पेश होता ही रहा है। दुनिया में कटोरा डिप्लोमैसी करने वाला पाकिस्तान इस कदम भिखमंगा बन चुका है कि उसकी सच्चाई अब आवाम के साथ साथ खुद शहबाज के रिश्तेदार भी दुनिया को बता रहे हैं। पूरी दुनिया जो खुली जुबां में कहती है वो अब उसके हुक्मरान भी मानने लगे हैं। दरअसल, मरियम नवाज शरीफ ने कुछ ऐसा ही कबूलनामा हाल ही में किया, जिसमें उन्होंने भिखारिस्तान की पूरी सच्चाई खुद ही दुनिया के सामने खोल कर रख दी। 

इसे भी पढ़ें: 96 KM का वो दलदल, जिस पर युद्धपोत, फाइटर जेट के जरिए पाकिस्तान पैर रखने की कर रहा कोशिश, राजनाथ ने चेताते हुए कहा- इतिहास-भूगोल सब बदल देंगे

मरियम नवाज पाकिस्तान में स्टेज पर खड़े होकर खुद मान रही हैं कि कैसे पाकिस्तान की इज्जत पूरी दुनिया में दो कौड़ी की भी नहीं रही है। कैसे पाकिस्तान दुनिया में सिर्फ कटोरा लेकर खड़ा है। मरियम नवाज फैसलाबाद में स्टेज पर खड़ी होकर झोली फैलाकर दिखा रही हैं। पाकिस्तान की असलियत न सिर्फ फैसलाबाद बल्कि पूरी दुनिया को बता रही हैं। दुनिया जानती है कि पाकिस्तान आज जो भी काम कर रहा है वो भीख की बदौलत है। वहां के हुक्मरान जहां जाते हैं, भीख मांगने लगते हैं। आईएमएफ से लोन लेकर जो देश चलाया जा रहा है। यहां तक की उसकी डिप्लोमैसी को भी कटौरा डिप्लोमैसी ही कहा जाता है। ये बात आवाम भी अच्छे से जानती है। 

इसे भी पढ़ें: Womens WC 2025: ICC इवेंट में भी ‘नो-हैंडशेक’… IND vs PAK मैच से पहले महिला टीम ने लिया ये बड़ा फैसला

एक रैली में मरियम ने कहा कि कुछ लोग बाढ़ पर सियासत कर रहे हैं। बाढ़ से पंजाब परेशान है और हम इसे दुरुस्त करने में लगे हैं, लेकिन कुछ लोग उंगली उठा रहे हैं। मुझ पर अगर कोई निजी हमला करना चाहता है तो कर लें, लेकिन बाढ़ पर सवाल उठाया तो उंगली तोड़ दूंगी। नेशनल असेंबली में मरियम नवाज के बयान पर बवाल मच गया है। पीपीपी के सांसदों ने मरियम से तुरंत माफी मांगने के लिए कहा है। असेंबली में पीपीपी के सांसदों का कहना है कि मुद्दों की राजनीति में हिंसा की कोई जगह नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: Asia Cup ड्रामा जारी! मोहसिन नकवी ने मांगी माफी लेकिन ट्रॉफी पर अड़े, BCCI बोला- असंभव

पाकिस्तान के हुक्मरानों यानी शहबाज एंड कंपनी ने पाकिस्तानियों को किसी लायक नहीं छोड़ा है। पाकिस्तान पर कुल जीडीपी का 42 % कर्ज है। पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार सिर्फ 15 अरब डॉलर है। पाकिस्तान में गरीबी दर 40 फीसदी पहुंच चुकी है। पाकिस्तान में महंगाई दर 24 फीसदी तक पहुंच चुकी है। पाकिस्तान के 80 % लोगों को पौष्टिक आहार तक नसीब नहीं होता है। सोचिए ऐसे हालात में अब पाकिस्तानी भीख नहीं मांगेंगे तो भला क्या करेंगे? 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments