प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय फ्रांस की यात्रा पर है। नरेंद्र मोदी का फ्रांस का दो दिनों का दौरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंच चुके है। यहां उनका राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रो ने जमकर स्वागत किया है। मैक्रो पीएम मोदी के सम्मान में डिनर का आयोजन भी कर चुके है।
बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रो के नेतृत्व में एआई समिट का आयोजन किया जाएगा। इस समिट की अध्यक्षता के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित किया गया है। इमैनुएल मैक्रों का कहना है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर एआई के क्षेत्र में आगे काम करना चाहते हैं। वैश्विक स्तर पर मोदी और उनका एआई को लेकर एजेंडा एक समान ही है।